Home देश & राज्य पंजाब ड्रग्स मुद्दे पर बोले CM Mann- ‘पंजाब की जवानी को नशे से...

ड्रग्स मुद्दे पर बोले CM Mann- ‘पंजाब की जवानी को नशे से बर्बाद करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी’

0

CM Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का ड्रग्स को लेकर एक बड़ा बयान आया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि कई सालों से बंद पड़े तीन लिफाफे पहुंचे हैं, अब सख्ती से इस पर कानून सम्मत कार्रवाई का समय आ गया है। अपने इस बयान के बाद सीएम ने ड्रग्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने के संकेत दे दिए हैं। लंबे समय से नशे की समस्या से जूझ रहे पंजाब में इस मुद्दे को लेकर सरकारों पर कोई कार्रवाई न करने के सवाल उठते रहे हैं। ये लिफाफे भी उस लापरवाही की ओर इशारा करते हैं, जिसमें बंद रिपोर्ट कई सालों से हाईकोर्ट के पास दबी पड़ी थी।

जानें क्या है पूरा मामला

बता दें पंजाब लंबे समय से ड्रग्स के नशे और उसकी तस्करी के लिए कुख्यात रहा है। जिस पर नकेल कसने के लिए समय-समय पर सरकारों के रवैये पर सवाल उठते रहे हैं। पंजाब में AAP के सीएम भगवंत मान की सरकार आने के बाद इस मुद्दे को लेकर बड़ी सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है। पिछली कई सरकारों के समय से हाईकोर्ट में लिफाफों में पड़ी बंद रिपोर्टों को सीएम मान की मंजूरी के बाद खुल चुकी हैं। जिसके बाद ही सीएम को दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने का बयान संकेत देता है। कि इस रिपोर्ट में राज्य के बड़े-बड़े प्रभावशाली नेताओं के नाम हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ेःPunjab Politics: रिहा होने के बाद क्या होगा Navjot Singh Sidhu का भविष्य, अटकलों का बाजार गर्म!

सीएम मान ने ट्वीट कर दिया संकेत

बता दें पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में पिछले कई सालों से तीन लिफाफों में बंद पड़ी रिपोर्ट्स सरकारों ने नहीं खोली थी। अब सीएम मान की मंजूरी मिलने के बाद रिपोर्ट खुल गई हैं। जिसके बाद सीएम मान ने ट्वीट कर लिखा कि “पंजाब में drugs के मामले से संबंधित कई साल से बंद पड़े माननीय हाईकोर्ट द्वारा खोले गए तीन लिफाफे सरकार के पास पहुंच गए हैं..पंजाब की जवानी को नशे में बर्बाद करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी..”

इसे भी पढ़ेःRajasthan Politics: राजस्थान में सोशल इंजीनियरिंग की राह पर बीजेपी, जानें क्या है पूरा मामला?

Exit mobile version