CM Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब के भविष्य का रोडमैप बताया है। एक समाचार पत्र (अमर उजाला) को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार ने डेढ़ साल में पंजाब की सूरत बदलकर रख दी है।
उन्होंने कहा कि AAP की सरकार जब से पंजाब में आई है, तब से यहां माहौल काफी बदल गया है। अब यहां उद्योग भी स्थापित हो रहे हैं और युवाओं को रोजगार भी मिल रहा है। उन्होंने कहा कि डेढ़ साल में अब तक सरकार 30 हजार सरकारी नौकरियां बांट चुकी है। सरकार ने 1 लाख युवाओं को नौकरियां देने का लक्ष्य तय किया है, जिसे सरकार अगले 3 सालों में पूरा करेगी।
‘पलायन रोकने पर हमारा फोकस’
CM मान ने राज्य में हो रहे पलायन पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि राज्य में बड़े पैमाने पर पलायन हो रहा है, जो पंजाब के विकास के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि सरकार का फोकस पलायन रोकने पर है। जिसके लिए सरकार कई कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार नौकरियों के नए अवसर तलाशने पर काम कार रही है। यहां युवाओं के पास नौकरी न होना एक बड़ा गंभीर विषय है। इसके लिए CM मान ने पूर्व सरकारों को जिम्मेदार ठहराया है।
पूर्व सरकारों को बताया जिम्मेदार
CM मान कहा कि पंजाब की जो आज दुर्दशा हुई है, उसके लिए पूर्व की कांग्रेस और NDA-अकाली सरकार जिम्मेदार है। इन्होंने अपने फायदे के लिए पंजाब का इस्तेमाल किया और पूरा खजाना खाली कर दिया। आज युवाओं के पास न तो पैसा है और न ही रोजगार। लेकिन, AAP सरकार युवाओं को नौकरियां देने के नए-नए अवसर तलाश रही है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।