Home देश & राज्य पंजाब नशे के खिलाफ CM Mann के एक्शन ने किया कमाल, ‘पंजाब सरकार...

नशे के खिलाफ CM Mann के एक्शन ने किया कमाल, ‘पंजाब सरकार तुहाड़े द्वार’ अभियान सफल

0

CM Mann:सीएम भगवंत मान की नशा मुक्ति के लिए चलाई गई ‘पंजाब सरकार तुहाडे द्वार’ अभियान ने सफलता का रंग दिखाना शुरू कर दिया है। संगरूर जिला प्रशासन ‘पंजाब सरकार तुहाडे द्वार’ मुहिम के तहत ही हर बुधवार सब डिवीजन स्तर पर कैंप आयोजित करती है । इसी कैंप के तहत इस बुधवार गांव धांदरा में भी कैंप लगाया गया। जिसमें ग्राम पंचायत धांदरा ने नशे के खिलाफ प्रस्ताव पास करते हुए अपने गांव को पूर्णता नशा मुक्त घोषित कर दिया।

जानें कैसे करते हैं जागरूक

संगरूर जिले का एसडीएम नवरीत कौर सेखों की अगुवाई में सब डिवीजन संगरूर के गांव बहादुरपुर में ‘पंजाब सरकार तुहाडे द्वार’ कैंप को लगाया गया। जिसमें माल विभाग की तरफ से सरकारी सेवाओं की जानकारी मुहैया कराई गई कि कैसे नशा एक व्यक्ति के जीवन की दिशा व दशा को पथ भृमित कर देता है और व्यक्ति कैसे अपनों से, समाज से तथा अपने जीवन के लक्ष्यों से दूर हो जाता है। इन्ही सभी मनोवैज्ञानिक चिकित्सकीय पहलुओं को लेकर हम शहरी तथा देहाती क्षेत्रों में नशे के खिलाफ युवाओं को कैंप लगाकर जागरूक करते हैं । नुक्कड़ नाटक करते हैं।
ये भी पढ़ेंः CM Mann ने वाहन स्वामियों को दिया बड़ा तोहफा, होगी लाखों की बचत, जानें क्या है पूरी योजना

ग्राम पंचायत धानदरा की प्रशंसा

डिप्टी कमिश्नर जतेन्द्र जोरवाल ने ग्राम पंचायत धांदरा के इस संकल्प की प्रशंसा करते हुए कहा कि अन्य ग्राम पंचायतों को भी अब इस मुहिम में आगे आना चाहिए। जब तक सभी मिलकर साथ चलेंगे । तभी हम इस अभियान को पूर्ण सफल बना सकेंगे। इसी प्रकार का एक कैंप एसडीएम अमित गुप्ता के नेतृत्व में ग्राम पंचायत धूरी में भी आयोजित किया गया।

ये भी पढ़ेंः Tripura Election 2023: चुनावी मैदान में 45 उम्मीदवार करोड़पति तो 41 पर हैं आपराधिक मुकदमे, ADR की रिपोर्ट से हुआ खुलासा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।  

Exit mobile version