Home देश & राज्य पंजाब कांग्रेस नेता Navjot Singh Sidhu 10 महीने बाद हुए जेल से आए...

कांग्रेस नेता Navjot Singh Sidhu 10 महीने बाद हुए जेल से आए बाहर, बोले- ‘लोकतंत्र बेड़ियों में है’

0

Navjot Singh Sidhu: एक रोड रेज केस में 10 महीने पटियाला जेल में सजा काटकर बाहर निकले कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने बीजेपी पर हमला बोल दिया। जेल से बाहर निकलते ही अपने ही अंदाज में सिद्धू ने टिप्पणी करते हुए कहा कि सत्य को दबाने का प्रयास सफल नहीं हो सकता। लोकतंत्र आज बेड़ियों में जकड़ गया है। पंजाब में लगातार राष्ट्रपति शासन लगाने की साजिश रची जा रही है। पंजाब को कमजोर करने की कोशिश की तो कमजोर हो जाओगे। उन्होंने राहुल को एक क्रांति बताते हुए बीजेपी काफी खरी-खोटी सुनाई।

जानें कैसी रही रिहाई

रोड रेज के मामले में एक साल की सजा काट रहे पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को 48 दिन पहले ही रिहा कर दिया गया। समय से पहले रिहाई के पीछे उन्हें उनके जेल में अच्छे कामों का रेमिशन मिला। इस दौरान जेल के बाहर सिद्धू के समर्थकों ने उनकी रिहाई पर ढोल-नगाड़ों से स्वागत किया। बाहर आते ही सिद्धू ने कहा कि ‘अभी लोकतंत्र नाम की कोई चीज नहीं है। पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगाने की साजिश रची जा रही है। अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है। पंजाब को कमजोर करने की कोशिश की तो कमजोर हो जाओगे।’

ये भी पढे़ं: बिहार-बंगाल के बाद Jharkhand तक पहुंची हिंसा की आग, जुलूस पर हुई जमकर पत्थरबाज

 

Exit mobile version