Home देश & राज्य CM Bhagwant Mann से मिलने पहुंचा असिस्टेंट प्रोफेसर और लाइब्रेरियन का प्रतिनिधि...

CM Bhagwant Mann से मिलने पहुंचा असिस्टेंट प्रोफेसर और लाइब्रेरियन का प्रतिनिधि मंडल, जानें क्यों सरकार को दिया धन्यवाद?

CM Bhagwant Mann: असिस्टेंट प्रोफेसर और लाइब्रेरियन के एक प्रतिनिधि मंडल ने आज मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात की है।

0
CM Bhagwant Mann
CM Bhagwant Mann के साथ असिस्टेंट प्रोफेसर और लाइब्रेरियन का प्रतिनिधि मंडल

CM Bhagwant Mann: पंजाब में 1158 असिस्टेंट प्रोफेसरों और लाइब्रेरियनों के प्रतिनिधि मंडल के लिए आज का दिन बेहद खास रहा। दरअसल असिस्टेंट प्रोफेसर और लाइब्रेरियन के इस प्रतिनिधि मंडल ने आज मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात की है। ये खास मुलाकात CM Bhagwant Mann के राजकीय आवास पर हुआ है।

प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने इस दौरान CM Bhagwant Mann और पंजाब सरकार को विशेष तौर पर धन्यवाद दिया है। दरअसल हाईकोर्ट के सिंगल बैंच ने 1158 असिस्टेंट प्रोफेसर और लाइब्रेरियन की भर्ती को खारिज कर दिया था। जिसे राज्य सरकार के प्रयासों से हरी झंडी दिखा दी गई है।

CM Bhagwant Mann ने साझा की तस्वीर

मुख्यमंत्री के राजकीय आवास पर असिस्टेंट प्रोफेसर और लाइब्रेरियन के प्रतिनिधि मंडल संग हुई मुलाकात की तस्वीर CM Bhagwant Mann के आधिकारिक एक्स हैंडल से जारी की गई है। सीएम मान ने तस्वीर साझा करते हुए लिखा है कि “आज 1158 असिस्टेंट प्रोफेसरों और लाइब्रेरियनों का एक प्रतिनिधिमंडल उनके आवास पर मिलने पहुंचा। इस दौरान कोर्ट से मिली राहत के बाद उन्होंने मदद के लिए पंजाब सरकार का विशेष तौर पर धन्यवाद किया।”

सीएम मान ने ये भी स्पष्ट किया कि “प्रतिनिधि मंडल ने इस दौरान पिछली सरकार की उपेक्षा से होने वाली परेशानियों के बारे में भी बताया। हम हर सरकारी नौकरी को मजबूती दे रहे हैं ताकि किसी को भी कोर्ट-कचहरी के चक्कर नहीं लगाने पड़े।”

पंजाब सरकार ने दी थी फैसले को चुनौती

पंजाब में असिस्टेंट प्रोफेसर और लाइब्रेरियन भर्ती को हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने खारिज कर दिया था। इसके बाद भगवंत मान की सरकार ने हाईकोर्ट के फैसले को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की डबल बेंच के समक्ष चुनौती दी थी। हाईकोर्ट की डबल बेंच ने इस भर्ती को हरी झंदी दे दी है। इससे स्पष्ट हो गया है कि भर्ती प्रक्रिया में शामिल लोगों को अब नौकरी मिल सकेगी। यही वजह है कि असिस्टेंट प्रोफेसर और लाइब्रेरियन भर्ती में शामिल हुए लोगों के मन में उल्लास है। इसी क्रम में उनके प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने पंजाब सरकार और भगवंत मान को विशेष तौर पर धन्यवाद दिया है।

Exit mobile version