Farmers Protest: सदन में आज पंजाब से चुनकर आए लोकसभा व राज्यसभा सांसदों (आप) का अलग अंदाज नजर आया। आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसदों ने आज सदन में किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल (Jagjit Singh Dallewal) के समर्थन में आवाज उठाने का काम किया। आप सांसदों ने किसान आंदोलन (Farmers Protest) का जिक्र कर केन्द्र सरकार से मामले में दखल देने की अपील भी की है। आप सांसदों (AAP MPs) ने सदन में कहा कि केन्द्र सरकार को बैठकर किसानों के मुद्दों का समाधान करना चाहिए। ताकि वे आंदोलन को समाप्त कर खुशीपूर्वक अपने घर को लौट सकें।
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में गूंजी आवाज!
पंजाब व देश के अन्य हिस्से से सांसद निर्वाचित होकर सदन पहुंचे, आम आदमी पार्टी के नेताओं ने आज किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में आवाज उठाया है। राघव चड्ढा, संदीप पाठक, संजय सिंह जैसे आप सांसदों ने किसान आंदोलन (Farmers Protest) के लिए केन्द्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। आप सांसदों ने सदन में कहा है कि केन्द्र सरकार को किसानों से जुड़े मुद्दों का संज्ञान लेना चाहिए। केन्द्र को किसानों के मुद्दों का समाधान करना चाहिए ताकि उनका आंदोलन खत्म हो।
Farmers Protest को लेकर शंभू बॉर्डर पर गहमा-गहमी!
शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन को लेकर खूब गहमा-गहमी है। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने एमएसपी सहित कई अन्य मागों को लेकर आमरण अनशन कर दिया है। उनकी स्वास्थ्य को लेकर सभी चिंतित है। हरियाणा सरकार द्वारा किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने के बाद स्थिति बदल गई है। किसान शांतिपूर्ण ढ़ंग से बॉर्डर पर तैनात हैं। पंजाब सरकार ने बीते दिनों किसानों की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की थी। सीएम मान के नेतृत्व वाली सरकार ने किसानों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए आंदोलन स्थल पर एंबुलेंस की तैनाती भी की थी। ऐसे में अब एक बार फिर ‘आप’ सांसदों का किसान नेता के समर्थन में आवाज उठाना दर्शाता है कि ‘आप’ नेता या सरकार किसान आंदोलन को लेकर कितना गंभीर हैं।