Haryana News: चुनाव आयोग द्वारा हरियाणा में चुनाव तारीखों का ऐलान के बाद सभी पार्टियों ने तैयारी तेज कर दी है। बता दें कि बीते दिन यानि 31 अगस्त चुनाव आयोग ने हरियाणा में चुनाव की तारीखों में बदलाव किया है, मालूम हो कि हरियाणा में अब 5 अक्टूबर को चुनाव होंगे। वहीं वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को की जाएगी। इसी बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज पानीपत के टाउनहॉल में हरियाणा के व्यपारियों से मुलाकात की। बता दें कि इस दौरान सीएम मान ने हरियाणा सरकार पर जमकर हमला बोला (Haryana News)।
सीएम मान ने राज्य सरकार पर साधा निशाना
आपको बता दें कि पानीपत में व्यपारियों को संबोधित करते हुए सीएम मान ने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। इसके अलावा उन्होंने हरियाणा में बिजली की ज्यादा कीमतों पर राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब में 90 प्रतिशत लोगों को मुफ्त में बिजली मिल रही है।
वहीं हरियाणा के व्यपारियों को उन्होंने पंजाब में व्यवस्याय करने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने व्यपारियों से अपील की वह वोटिंग के दिन भारी मात्रा में वोट करें। वहीं उन्होंने कहा कि विधानसभा में अच्छे लोगों को लेकर आए। जनता कांग्रेस और बीजेपी के बीच पीस रही है।
भगवंत मान ने हरियाणा में आप की सरकार बनाने को कहा
सीएम मान ने अपने संबोधन के दौरान व्यपारियों से अपील की और कहा कि आपलोग 5 अक्टूबर को आप पार्टी को ज्यादा से ज्यादा वोट करें ताकि हरियाणा में भी व्यपारियों फायदा मिले। उन्होंने कहा कि हम स्कूल बनाने वाले लोग है, हम बिजली लाने वाले लोग है। हम रोजगार लाने वाले लोग है। हम अस्पताल बनाने वाले लोग है। इसके अलावा पंजाब में बढ़ते रोजगार और नई कंपनियां आने पर सीएम मान ने कहा कि अभी मैं कुछ दिन पहले मुंबई गया था, अब पंजाब में टाटा समेत कई बड़ी कंपनियां अपना प्लांट लगाने वाली है जिसके बाद पंजाब में और रोजगार बढ़ेगा (Haryana News)।