Independence Day 2024: देश के विभिन्न हिस्सों में आज बड़े धूम-धाम से 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर पंजाब के जालंधर में भी श्री गुरु गोबिंद सिंह जी स्टेडियम में एक समारोह आयोजित किया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित इस समारोह में सूबे के मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने भी हिस्सा लिया और जनता के समक्ष संबोधन किया।
सीएम मान ने जालंधर के श्री गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2024) समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि “देश की आजादी समस्त देशवासियों के साथ पंजाबियों के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है। 78वें स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर मैं स्वतंत्रता संग्राम के सभी क्रांतिकारी योद्धाओं को नमन करता हूं।”
CM Mann का संबोधन
78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ऐतिहासिक शहर जालंधर के श्री गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर सीएम मान ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि “मैं स्वतंत्रता संग्राम के सभी क्रांतिकारी योद्धाओं को नमन करता हूं।”
सीएम मान ने ये भी स्पष्ट किया कि “प्रदेश के माथे पर लगे नशे के दाग को धोने के लिए हमारी सरकार ने जीरो टॉलरेंस की नीति बनाई है। जिसके तहत अब तक 14381 तस्करों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा 10394 तस्करों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया है। तस्करों की 173 करोड़ की संपत्ति भी जब्त कर ली है।”
‘मान सरकार’ का बड़ा काम
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपनी सरकार के कुछ प्रमुख कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि मोहाली इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम बदलकर शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट कर दिया गया है। 28 सितंबर को शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह की जयंती के मौके पर एयरपोर्ट पर 35 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जाएगी।
सीएम मान ने ये भी स्पष्ट किया कि हलवारा के नाम पर हवाई अड्डे का नाम शहीद करतार सिंह सराभा जी के नाम पर रखने का प्रस्ताव भी केंद्र को भेजा गया है। राज्य सरकार जल्द ही इस परियोजना को भी रफ्तार देगी और राज्यवासियों को खुशखबरी देगी।