International Youth Day 2024: देश के विभिन्न हिस्सों में आज हर वर्ष की तरह ही अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस बड़े धूम-धाम से मनाया जा रहा है। इस खास दिवस का लक्ष्य युवा पीढ़ी को उत्साहित करना है जिन पर किसी भी देश का भविष्य टिका है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने भी International Youth Day 2024 के अवसर पर आज यानी 12 अगस्त को युवाओं के नाम खास संदेश जारी किया है।
सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Mann) ने युवाओं ने नाम जारी किए गए संदेश में कहा है कि “हमारे देश के युवा राष्ट्र के विकास में अहम भूमिका निभाते हैं और शिक्षा से लेकर खेल व सुरक्षा के क्षेत्र अपनी अमिट छाप छोड़ते हैं। ऐसे में युवा दिवस के इस खास अवसर पर मैं (सीएम मान) देश के सभी युवाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं।”
CM Mann की प्रतिक्रिया
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अहम बात कह दी है।
सीएम मान ने प्रदेश के साथ देश के सभी युवाओं के नाम संदेश जारी कर कहा है कि “सभी युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं। हमारे युवा देश के विकास में अहम भूमिका निभाते हैं। चाहे शिक्षा हो, खेल हो या देश की सुरक्षा हो, हर क्षेत्र में हमारे युवाओं ने अपनी छाप छोड़ी है। जोश, जुनून और कड़ी मेहनत करने वाले युवा देश का भविष्य तय करते हैं। ऐसे में पंजाब सरकार युवाओं को सही रास्ता दिखाने के लिए भरपूर प्रयास कर रही है और उनके उज्जवल भविष्य के लिए प्रतिबद्ध है।”
International Youth Day 2024
भारत के विभिन्न हिस्सों में 12 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है। इस खास दिवस का उद्देश्य युवा पीढ़ी को उत्साहित करना है जिससे कि देश का विकास और तीव्र गति से हो सके। बता दें कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा दिसंबर 1999 में अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस मनाने की घोषणा करने के बाद 12 अगस्त सन् 2000 को पहला अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया था।
वर्ष 2024 के युवा दिवस की बात करें तो इस बार की थीम ‘From Clicks to Progress: Youth Digital Pathways for Sustainable Development’ है। इसके तहत युवाओं को एकजुट करके सामाजिक, आर्थिक और हर तरह के विकास में उनके योगदान को पहचानना और उन्हें प्रोत्साहित करने का लक्ष्य है।