Monday, December 23, 2024
Homeदेश & राज्यJalandhar Bypoll 2023: 10 मई को जालंधर लोकसभा सीट पर होगा उपचुनाव,...

Jalandhar Bypoll 2023: 10 मई को जालंधर लोकसभा सीट पर होगा उपचुनाव, इस दिन आएगा नतीजा

Date:

Related stories

Jalandhar Lok Sabha bypoll: विरोधियों पर जमकर बरसे CM Bhagwant Mann, AAP प्रत्याशी संग निकाला रोड शो

पंजाब के सभी राजनीतिक दलों की निगाह वर्तमान समय में जालंधर लोकसभा सीट पर टिकी हुई है। 10 मई को जालंधर लोकसभा उपचुनाव को लेकर मतदान होना है। मतदान तारीख नजदीक आते ही राजनेताओं की ओर से दौरा किया जा रहा है।

Jalandhar Bypoll 2023: चुनाव आयोग ने आज यानी बुधवार को पंजाब की जालंधर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि जालंधर लोकसभा सीट पर 10 मई को उपचुनाव होगा। इसके बाद 13 मई को मतगणना करवाई जाएगी।

13 अप्रैल से शुरू होगी नामांकन की प्रक्रिया

गौर हो कि जालंधर लोकसभा सीट पर 13 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। चुनाव आयोग के मुताबिक 20 अप्रैल तक उम्मीदवार अपना नामांकन कर सकते हैं। नामांकन पत्रों की जांच 21 अप्रैल को की जाएगी। वहीं, नामांकन पत्रों की जांच के बाद 24 अप्रैल तक उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Kejriwal and Mann in Jalandhar: जालंधर पहुंचे केजरीवाल और भगवंत मान, डेरा बल्ला को सौंपेंगे 25 करोड़ का चेक

कांग्रेस सांसद के निधन के बाद खाली हुआ था सीट

गौर हो कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जब पंजाब पहुंची थी तो उसमें जालंधर से कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी भी शामिल हुए थे। इस दौरान फिल्लौर में यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद को दिल का दौरा पड़ गया था, जिसके बाद उनका निधन हो गया था। तब से ही जालंधर लोकसभा सीट खाली थी। आज चुनाव आयोग ने इस सीट पर चुनाव तारीख का ऐलान (Jalandhar Bypoll 2023) कर दिया है।

ये भी पढ़ें: Karnataka Election 2023 Date: कर्नाटक में 10 मई को होंगे चुनाव, 13 को आएगा परिणाम

आप नेता तैयारी में जुटे (Jalandhar Bypoll 2023)

वहीं, जालंधर लोकसभा सीट पर चुनाव तारीख ऐलान होने से पहले ही आम आदमी पार्टी के नेता जालंधर में एक्टिव हैं। आलाकमान ने निचले स्तर तक कार्यकर्ताओं को एक्टिव रहने का आदेश दिया है। जालंधर लोकसभा सीट को जीतने के लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता लगातार मेहनत कर रहे हैं। वहीं, अन्य राजनीतिक दल भी इस सीट को जीतने के लिए मेहनत कर रही है। हालांकि, इस सीट के लिए किसी भी राजनीतिक दल की ओर से उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की गई है।

इन सीटों पर भी उपचुनाव का ऐलान

बता दें, जालंधर लोकसभा सीट के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के स्वार और छानबे विधानसभा सीट पर 10 मई को वोट डाले जाएंगे। इसके साथ ही ओडिशा की झारसुगुडा विधानसभा सीट, मेघालय की सोहियोंग विधानसभा सीट पर भी 10 मई को उपचुनाव होगा। इन सीटों के नतीजे भी 13 मई को सामने आएंगे।

Latest stories