Manish Sisodia: अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) के लिए आज का दिन बेहद खास है। दरअसल पार्टी के कद्दावर नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया को आज सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है। मनीष सिसोदिया दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े एक मामले में 16 महीने से ज्यादा समय से जेल में बंद थे।
मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को सुप्रीम कोर्ट (SC) की ओर से दी गई इस राहत के बाद आम आदमी पार्टी के कैडर में खुशी की लहर है। AAP द्वारा शासित राज्य पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Mann) ने भी इसी क्रम में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। सीएम मान ने स्पष्ट किया है कि सुप्रीम कोर्ट का ये फैसला स्वागत योग्य है और मनीष सिसोदिया की जमानत सत्य की जीत है।
CM Mann की प्रतिक्रिया
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को SC से मिली जमानत के बाद अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
सीएम मान ने इशारों-इशारों में ही केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए स्पष्ट किया है कि SC का ये फैसला स्वागत योग्य है। सीएम मान का कहना है कि मनीष सिसोदिया को मिली जमानत सत्य की जीत है। दावा किया जा रहा है कि मनीष सिसोदिया को जमानत मिलने से AAP को मजबूती मिल सकेगी और पार्टी द्वारा आगामी चुनाव में बेहतर प्रदर्शन कर पाने की संभावना बढ़ सकती है।
1.5 साल बाद जेल से बाहर आएंगे Manish Sisodia
सुप्रीम कोर्ट (SC) ने आज कथित दिल्ली शराब घोटाला मामले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए मनीष सिसोदिया के जमानत को 10 लाख के निजी मुचलके पर मंजूरी दे दी है। बता दें कि सिसोदिया लगभग 1.5 साल बाद जेल से बाहर निकलेंगे।
सुप्रीम कोर्ट की ओर से ये भी स्पष्ट किया गया है कि सिसोदिया को जमानत के बाद अपना पासपोर्ट जमा करना होगा और वे देश छोड़कर बाहर नहीं जा सकेंगे। इसके अलावा आप नेता मनीष सिसोदिया को हर सोमवार के दिन थाने में हाजिरी देनी होगी।