Home देश & राज्य पंजाब MC Election Punjab 2023: पंजाब में कॉर्पोरेशन चुनावों को लेकर बड़ा अपडेट,...

MC Election Punjab 2023: पंजाब में कॉर्पोरेशन चुनावों को लेकर बड़ा अपडेट, सरकार ने इस महीने चुनाव करवाने का लिया फैसला

0
MC Election Punjab 2023
MC Election Punjab 2023

MC Election Punjab 2023: पंजाब में नगर निगम चुनावों को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। सूत्रों की मानें तो सरकार सितंबर में चुनाव करवा सकती है। जालंधर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के बाद से ये क्यास लगाए जा रहे थे की जीत से उत्साहित AAP (Aam Aadmi Party) जल्द कॉर्पोरेशन चुनाव करवा सकती है। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ। अब सरकार ने सितंबर में नगर निगम चुनावों को करवाने का फैसला लिया है।

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024 से पहले कांग्रेस में हो सकते हैं बड़े बदलाव, वर्किंग कमेटी में इन चेहरों को मिल सकती है एंट्री

चुनाव से पहले विकास पर AAP का फोकस

सूत्रों की मानें तो सरकार चुनाव से पहले विकास पर फोकस करना चाहती है। इसलिए चुनावों में थोड़ा समय रखा गया है। सरकार चाहती है कि जहां-जहां चुनाव होने हैं, वहां पहसे थोड़ा विकास किया जाए। ताकि लोगों से वोट की अपील की जा सके। मुख्यमंत्री भगवंत मान का भी यही मानना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इन क्षेत्रों में विकास कार्यों को तेज किया जाए, ताकि समय रहते काम पूरे हो सकें। इसके अलावा पार्टी नेताओं को भी अपने-अपने क्षेत्र में सक्रियता बढ़ाने को कहा गया है।

पंचायत चुनाव पर फैसल अभी नहीं

कॉर्पोरेशन चुनाव के साथ-साथ पंजाब में पंचायत चुनावों का भी माहौल बन रहा है। लेकिन, सरकार ने अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं लिया है। सूत्रों की मानें तो सरकार अभी कॉर्पोरेशन चुनाव पर फोकस कर रही है। इन चुनावों के नतीजों के बाद ही पंचायत चुनाव की रणनीति तैयार की जाएगी। अगर पंचायत चुनाव कॉर्पोरेशन चुनाव के साथ नहीं हुए, तो फिर इन्हें लोकसभा के आम चुनावों के बाद की करवाया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Ration Card के खोने पर न लें टेंशन, बस इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर बनवाएं डुप्लीकेट कार्ड

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version