Navjot Singh Sidhu: कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने जेल से रिहा होने के बाद आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तथा पार्टी महासचिव जयराम रमेश से मुलाकात की है। सिद्धू ने इस मुलाकात में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को गुलदस्ता भेंट किया और आगे की रणनीति पर चर्चा की। इससे पहले कल वह नई दिल्ली में राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका से मिले थे। मुलाकात के बाद राहुल गांधी को उन्होंने अपना गुरू तथा प्रियंका वाड्रा को अपनी दोस्त और मार्गदर्शक बताया था। बता दें कांग्रेस के नवजोत सिंह सिद्धू तीन दशक पुराने एक रोडरेज के केस में 10 महीने की सश्रम सजा काट कर पटियाला जेल से रिहा हुए हैं।
ट्वीट कर मुलाकात की दी जानकारी
नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात के बाद ट्वीट कर तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा कि ‘9 बार के विधायक,3 बार के सांसद, वंचितों के लिए चैंपियन, सच्चाई की आवाज….. “विश्वसनीयता तेरा नाम मल्लिकार्जुन खड़गे” माननीय कांग्रेस अध्यक्ष से मिले और उनका आशीर्वाद लिया, वह पार्टी के लिए सकारात्मक ऊर्जा और सौभाग्य लेकर आए’
9 Times MLA , Thrice Member Parliament, Champion for the cause of underprivileged, voice of truth ….. “Credibility thy name is Mallikarjun Kharge”
Met and took blessings of Hon’ble Congress President, he brings positive vibes and good fortune for the party. pic.twitter.com/SBbW7sF89r
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) April 7, 2023
इसे भी पढ़ेंःCOVID-19 In India: देश में कोरोना के 4435 नए मामले आए सामने, एक्टिव केस 23 हजार के पार
राहुल और प्रियंका से मुलाकात की साझा
इससे पहले कल गुरुवार 6 अप्रैल 2023 को नवजोत सिंह सिद्धू ने दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी तथा प्रियंका वाड्रा से मुलाकात की तस्वीर को ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा कि “आज नई दिल्ली में अपने गुरु राहुलजी और दोस्त, दार्शनिक, मार्गदर्शक प्रियंका जी से मिला
आप मुझे जेल भेज सकते हो, मुझे धमका सकते हो, मेरे वित्तीय खातों पर रोक लगा सकते हो लेकिन वह अपने पंजाब और अपने नेताओं के प्रति अपनी प्रतिबद्धता से पीछे नहीं हटेंगे।”
Met my Mentor Rahul ji and Friend, Philosopher, Guide Priyanka ji in New Delhi Today.
You can Jail me , Intimidate me, Block all my financial accounts but My commitment for Punjab and My Leaders will neither flinch nor back an inch !! pic.twitter.com/9EiRwE5AnP
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) April 6, 2023
मूसेवाला के पिता से भी कर चुके मुलाकात
पटियाला जेल से अपनी रिहाई के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने सबसे पहले पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के समय उन्होंने मूसेवाला को याद करते हुए कहा कि जो कभी आपके सिद्धू के साथ हुआ वही आज इस सिद्धू के साथ भी हो रहा है। लेकिन मुझे इसकी परवाह नहीं है।
इसे भी पढ़ेंः UP Nikay Chunav 2023: जयंत संग निकाय चुनावों में उतरेंगे अखिलेश, रावण संग करेंगे बड़ा