Monday, December 23, 2024
Homeएजुकेशन & करिअरPSSSB Recruitment: पंजाब में पटवारी भर्ती की प्रक्रिया शुरू, यहां जानिए कैसे...

PSSSB Recruitment: पंजाब में पटवारी भर्ती की प्रक्रिया शुरू, यहां जानिए कैसे करें आवेदन और कब है आखिरी तारीख

Date:

Related stories

PSSSB Veterinary Inspector Recruitment 2023: बंपर पदों पर निकली भर्ती, यहां करें Apply

PSSSB Veterinary Inspector Recruitment 2023: पंजाब में बेरोजगारों के लिए बंपर भर्ती निकली है। 644 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं।

PSSSB Recruitment: सीएम मान ने राज्य के युवाओं को रोजगार देने के लिए कुछ समय पहले घोषणा की थी। ऐसे में उन्होंने अपने इस घोषणा को पूरा करते हुए पटवारी के पदों पर भारी वैकेंसी निकाली है। इस पद की भर्ती पंजाब सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड की तरफ से किया जाना है। इच्छुक उम्मीदवार 2 अप्रैल से पहले ऑफिशियल वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वहीं अभ्यर्थियों को 5 अप्रैल से पहले – पहले फीस और फार्म भी सबमिट करना होगा। बता दें कि अभी तक पटवारी के इस पद के लिए आवेदन करने की तारीख 20 मार्च निर्धारीत की गई थी लेकिन अब इसे बढाकर 2 अप्रैल कर दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक मान सरकार पटवारी के कुल 710 पदों पर भर्ती करने जा रही है। ऐसे में इससे जुड़ी हुई जानकारी के बारे में आइए जानते हैं।

कौन कर सकता है पटवारी के इस पद के लिए आवेदन

पंजाब सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड की तरफ से जानकारी देते हुए कहा गया है कि पटवारी के इस पद के लिए 18 से 37 साल के लोग इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी सरकारी या मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। वहीं इस पद के लिए जो सबसे बड़ी क्राइटेरिया है वो ये हैं कि उम्मीदवार को 10वीं में पंजाबी सब्जेक्ट से पास होना जरुरी है।

ये भी पढ़ें: भगोड़े Vijay Mallya की 330 करोड़ की विदेशी संपत्ति का खुलासा, CBI ने चार्जशीट में किया 

उम्मीदवार इस तरह से कर सकते हैं आवेदन

पटवारी के इस पद के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले sssb.punjab.gov.in पर जाना होगा। जैसे ही अभ्यार्थी वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करेंगे Online Applications का एक पेज खुलकर आएगा। यहां पर आने के बाद Advt No 02/2023 का एक लिंक दिखाई देगा इस पर क्लिक करना होगा। यहां पर उम्मीदवार अपने दस्तावेज के साथ में आवेदन कर सकते हैं। वहीं अगर पटवारी के इस पद के लिए आवेदन करने की फीस की बात करें तो जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1000 रुपए देना होगा। वहीं पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपए देना होगा। इसके साथ ही अगर पटवारी के इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार एससी या बीसी है तो उन्हें सिर्फ 250 रुपए एप्लिकेशन फीस के रूप में देना होगा।

ये भी पढ़ें: CM Mann बोले- किसानों को बचाने के लिए सरकार वचनबद्ध, अधिकारियों को दिए ये आदेश

Prakash Singh
Prakash Singhhttp://www.dnpindiahindi.in
प्रकाश सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, प्रकाश DNP India वेब साइट में बतौर content writer काम कर रहे हैं। उन्होंने श्री राम स्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी लखनऊ से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है। प्रकाश खेल के अलावा राजनीति और मनोरंजन की खबर लिखते हैं।

Latest stories