Home देश & राज्य Punjab Appointment Letters: CM Mann ने 409 कर्मचारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र,...

Punjab Appointment Letters: CM Mann ने 409 कर्मचारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र, नवनियुक्त कर्मियों को दी बधाई

0
Punjab Appointment Letters
Punjab Appointment Letters

Punjab Appointment Letters: पंजाब के सीएम भगवंत मान आज यानी सोमवार को चंडीगढ़ स्थित म्यूनिसिपल भवन पहुंचे। यहां उन्होंने एक कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान मान ने PWD और टेक्निकल एजुकेशन विभाग के विभिन्न पदों पर कुल 409 कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। साथ ही नवनियुक्त कर्मियों को बधाई भी दी।

इन कर्मचारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र

गौर हो कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज लोकल बॉडी के 105, PWD के 107, तकनीकी शिक्षा के 116 और जनरल एडमिनिस्ट्रेशन के 80 नियुक्ति पत्र कर्मचारियों को सौंपे हैं। इनमें एसडीओ, क्लर्क और जूनियर ड्राफ्ट्समैन भी शामिल हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मान ने कहा कि अक्सर नियुक्ति पत्र देने के प्रोग्राम किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि तीन दिन पहले ही जो राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैं उन्हें 5 करोड़ रुपए दिए गए हैं। अब तक के आंकड़ों को लेकर मान ने कहा कि कुल 2 लाख 80 हजार 873 नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें: CM Mann Praises Punjabis: सीएम मान बोले- ‘शांति बनाए रखने के लिए पंजाब के लोगों को बहुत-बहुत शुक्रिया’

लोकल बॉडी विभाग में  इन कर्मचारियों को मिला पत्र

सीएम मान ने आज लोकल बॉडी विभाग में करनवीर सिंह, शरनवीर कौर, प्रभजोत कौर, मनप्रीत सिंह, अनुभव सिंगला, हरविंदर सिंह, किरनदीप कौर, राजनदीप कौर, रवि कुमार और कमलप्रीत कौर को नियुक्ति पत्र सौंपे। तकनीकी शिक्षा विभाग में रशविंदर सिंह, लभप्रीत सिंह, मनदीप कुमार, सतबीर सिंह, हरविंदर सिंह, बलप्रीत कौर, धर्मिंद्र सिंह, अमनदीप सिंह, रविंद्र सिंह और अक्षय बजाज को नियुक्ति पत्र दिए।

PWD विभाग और जनरल एडमिनिस्ट्रेशन 

इसके साथ ही PWD विभाग में यादविंदर सिंह, रूपिंदरजीत बैंस, अलीशा, रूपिंदर सिंह, जयप्रीत कौर, लभप्रीत कौर, सुखवंत सिंह, अमनदीप, सिमरनप्रीत कौर और अभिनव राणा को नियुक्ति पत्र सौंपे। जनरल एडमिनिस्ट्रेशन में गुरप्रीत सिंह सारों, गगनदीप शर्मा, कर्मजीत सिंह, हरदीप सिंह, जसप्रीत सिंह, राहुलप्रीत सिंह, भारत अग्रवाल, पीयूष गोयल, प्रिंस मित्तल और सूरज कुमार को नियुक्ति पत्र दिए।

Exit mobile version