Home ख़ास खबरें Punjab Assembly Bypolls 2024: बरनाला में आज Arvind Kejriwal और CM Mann...

Punjab Assembly Bypolls 2024: बरनाला में आज Arvind Kejriwal और CM Mann की जोड़ी ने भरी हुंकार! क्या AAP की लगेगी हैट्रिक?

Punjab Assembly Bypolls 2024: AAP सुप्रीमो Arvind Kejriwal और CM Bhagwant Mann ने आज बरनाला में चुनावी जनसभा को संबोधित किया है। सवाल ये उठ रहे हैं कि क्या AAP बरनाला से हैट्रिक लगाने में कामयाब हो पाएगी?

0
Punjab Assembly Bypolls 2024
फाइल फोटो- अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान

Punjab Assembly Bypolls 2024: पंजाब में आज आम आदमी पार्टी (AAP) के दिग्गजों का जमावड़ा लगा है। आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) खुद भी आज पंजाब के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने ‘आप’ की ओर से विधानसभा उपचुनाव (Punjab Assembly Bypolls 2024) के लिए आयोजित जनसभाओं में हिस्सा लिया है। आप सुप्रीमो के साथ सूबे के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी बरनाला में खूब गरजे। सीएम मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि “अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में झाड़ू से पूरा हिंदुस्तान साफ किया जाएगा।” बरनाला में आप सुप्रीमो और भगवंत मान की जोड़ी के हुंकार भरने के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। पूछा जा रहा है कि क्या AAP इस सीट पर हैट्रिक लगा पाने में कामयाब हो पाएगी?

बरनाला में आज Arvind Kejriwal और CM Mann की जोड़ी ने भरी हुंकार!

बरनाला विधानसभा सीट (Barnala Assembly) पर आज आम आदमी पार्टी (AAP) की ओर से चुनावी जनसभा आयोजित की गई। इस दौरान आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने लोगों से आप उम्मीदवार हरिंदर सिंह धालीवाल को समर्थन देने की अपील की है।

मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने भी बरनाला में आयोजित इस जनसभा को संबोधित किया। सीएम मान ने आप उम्मीदवार हरिंदर सिंह धालीवाल के लिए समर्थन की अपील करते हुए बड़ी बात कह दी। उन्होंने कहा कि “पहले झाड़ू से केवल दुकान या मकान की ही सफाई की जाती थी, अब अरविंद केजरीवाल जी की अगुवाई में इस झाड़ू से पूरा हिंदुस्तान साफ किया जाएगा।”

भगवंत मान ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि “आम आदमी पार्टी एक अकेली ऐसी पार्टी है जो सिर्फ़ काम की राजनीति करती है। जिसने दूसरी पार्टियों को अपने मैनिफेस्टो को बदलने के लिए मजबूर कर दिया।”

क्या बरनाला में हैट्रिक लगा पाएगी AAP?

बरनाला विधानसभा सीट पर चुनावी लड़ाई बेहद दिलचस्प होते नजर आ रही है। इस सीट पर वर्ष 2017 और 2022 में ‘आप’ का कब्जा रहा है। गुरमीत सिंह मीत हेयर (Gurmeet Singh Meet Hayer) ने दोनों बार ये सीट अपने नाम की थी। हालांकि, 2024 में गुरमीत सिंह संगरूर से लोकसभा का चुनाव लड़े और जीतने में कामयाब हो गए। यही वजह है कि बरनाला सीट पर उपचुनाव हो रहा है। ‘आप’ ने अपने समीकरण को देखते हुए बरनाला से हरिंदर सिंह धालीवाल को उम्मीदवार बनाया है।

हरिंदर सिंह धालीवाल एक पढ़े-लिखे स्वच्छ छवि वाले नेता हैं। वे सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर के करीबी मित्र और सहपाठी भी बताए जाते हैं। हरिंदर सिंह धालीवाल को कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप सिंह ढिल्लों और बीजेपी उम्मीदवार केवल सिंह ढिल्लों टक्कर दे रहे हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या ‘आप’ बरनाला में अपने विजय रथ को बरकरार रखते हुए हैट्रिक लगा पाने में कामयाब हो पाती है या नहीं?

Exit mobile version