Punjab Budget 2023: पंजाब की भगवंत मान सरकार ने आज सदन में वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया। सरकार ने बजट में शिक्षा पर खास फोकस किया है। साल 2023-24 के लिए 1,96,462 करोड़ रुपए का बजट पेश किया गया है, जो बीते साल 2022-23 से करीब 20 फीसदी (Punjab Budget 2023) ज्यादा है।
11वीं कक्षा की छात्रों के लिए प्रोग्राम लॉन्च
पंजाब की मान सरकार ने 11वीं कक्षा की छात्रों के लिए एक प्रोग्राम लॉन्च किया है। 11वीं कक्षा की छात्रों के लिए यंग एंटरप्रेन्योर प्रोग्राम लॉन्च किया गया है। इस प्रोग्राम के तहत छात्र अपने बिजनेस आइडिया प्रस्तुत कर सकेंगे। इस प्रोग्राम के तहत सरकार 2000 रुपए प्रति छात्र सीड मनी उपलब्ध करवाएगी।
मैट्रिक स्कॉलरशिप देगी सरकार (Punjab Budget 2023)
साथ ही सरकार छात्रों को मैट्रिक स्कॉलरशिप भी देगी। स्कॉलरशिप के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में ओबीसी (OBC) छात्रों के लिए 18 करोड़ रुपए और एससी (SC) कैटेगरी के छात्रों के लिए 60 करोड़ रुपए तय (Punjab Budget 2023) किए गए हैं।
Finance Minister @HarpalCheemaMLa Presenting AAP Govt’s Budget 2023-24 | LIVE https://t.co/LrYbjSljAT
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) March 10, 2023
ये भी पढ़ें: Punjab Budget 2023: Bhagwant Mann सरकार ने पंजाब को दी सौगात, यहां जानें क्या रहा खास
117 स्कूलों को किया गया चिन्हित
पंजाब की मान सरकार ने राज्य के 117 स्कूलों का चयन किया है। इन सभी विद्यालयों को स्कूल ऑफ एमिनेंस यानि उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में विकसित किया (Punjab Budget 2023) जाएगा। इन स्कूलों में से अमृतसर के 4 स्कूलों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत काम भी शुरू हो गया है। इन स्कूलों को हब एंड स्पोक मॉडल पर संचालित किया जा रहा है।
एक छत के नीचे समग्र विकास
वित्त मंत्री चीमा ने कहा कि इसके जरिए एक छत के नीचे एक छात्र के समग्र विकास के लिए सबसे अच्छा बुनियादी ढांचा होगा. इसमें कई प्रकार की गतिविधियों को भी शामिल किया जाएगा। सरकार ने वित्तीय वर्ष के बजट में इसको लेकर 200 करोड़ रुपए का ऐलान किया है।
खेल नीति तैयार करने के लिए 258 करोड़ (Punjab Budget 2023)
पंजाब सरकार ने खेल नीति तैयार करने के लिए भी बजट का ऐलान किया है। मान सरकार ने प्रदेश में खेल नीति तैयार करने के लिए 258 करोड़ रुपए का ऐलान किया है। साथ ही होशियारपुर और कपूरथला में 2 नए मेडिकल कॉलेज बनाने का भी ऐलान किया गया है। मोहाली में लिवर इंस्टीट्यूट के लिए 25 करोड़ रुपए का ऐलान (Punjab Budget 2023) किया गया है।
ये भी पढ़ें: Punjab Budget Session: Pension Holders को जल्द मिल सकती है खुशखबरी, सरकार ने सदन में कही ये बात
कैंसर केयर सेंटर के शुरू होने की उम्मीद
साथ ही फाजिल्का में जल्द ही कैंसर केयर सेंटर शुरू होने की उम्मीद है। इसके साथ ही राजकीय मेडिकल कॉलेज, अमृतसर में 119 करोड़ रुपए की लागत से राज्य कैंसर संस्थान शुरू किया जाएगा. इसके लिए भी मंजूरी दे दी गई है। गौर हो कि वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने आज यानी शुक्रवार को वित्तीय वर्ष 2023-24 का राज्य बजट पेश किया।