Punjab Bypolls Result 2024: पंजाब में हुए विधानसभा उपचुनाव के परिणाम लगभग स्पष्ट हो चुके हैं। मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी (AAP) ने यहां इतिहास रचते हुए शानदार जीत हासिल कर ली है। पंजाब की 4 विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव (Bypolls) में से आम आदमी पार्टी उम्मीदवारों को 3 सीटों पर जीत मिली है। वहीं एक सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है।
पंजाब विधानसभा उपचुनाव परिणाम (Punjab Bypolls Result 2024) के तहत AAP की इस जीत को मुख्यमंत्री भगवंत मान और ‘आप’ कैडर के लिए एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है। वहीं विपक्ष के लिए ये एक बड़े झटके के समान है। ऐसे में आइए हम आपको ‘आप’ की इस जीत के मायने बताते हैं।
Punjab Bypolls Result 2024- CM Mann के नेतृत्व में AAP का दमदार प्रदर्शन!
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ही पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Bypolls) की कमान संभाली थी। प्रत्याशी के चयन से लेकर चुनावी रणनीति बनाने और जनसभाओं में भी उनकी अहम भूमिका रही थी। ऐसे में विधानसभा उपचुनाव में ‘आप’ के दमदार प्रदर्श को उनकी बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि ये जीत आगामी समय में होने वाले नगर निगम चुनावों में अहम भूमिका निभा सकती है और पार्टी के पक्ष में माहौल बन सकता है।
कौन सी सीटों पर जीते AAP के उम्मीदवार?
चब्बेवाल, डेरा बाबा नानक, गिद्दड़बाहा और बरनाला, ये वो 4 सीट हैं जहां विधानसभा उपचुनाव हुए थे। इसमें से तीन सीटों पर आम आदमी पार्टी (AAP) उम्मीदवारों को जीत मिली है। डेरा नानक बाबा से ‘आप’ उम्मीदवार गुरदीप सिंग रंधावा, चब्बेवाल से डॉ. इशांक और गिद्दड़बाहा से हरदीप सिंग ढिल्लों को जीत मिली है। वहीं बरनाला से कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप सिंह ढिल्लों ने करीबी अंतर (2157 वोट) से जीत हासिल की है। जबकि दूसरे नंबर पर ‘आप’ उम्मीदवार हरिंदर सिंह धालीवाल रहे हैं।
पंजाब विधानसभा उपचुनाव में AAP की जीत के बाद CM Mann की प्रतिक्रिया
विधानसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की एकतरफा जीत के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान की प्रतिक्रिया सामने आई है। सीएम मान (CM Bhagwant Mann) के आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर लिखा गया है कि “उपचुनावों में शानदार जीत के लिए पंजाबियों को बहुत-बहुत बधाई। अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में आम आदमी पार्टी पूरे देश में दिन-प्रतिदिन ऊंचाइयां छू रही है। हम पंजाब की तरक्की और खुशहाली के लिए दिन-रात बिना भेदभाव और ईमानदारी से मेहनत कर रहे हैं। उपचुनावों के दौरान पंजाबियों से किए गए हर वादे को हम प्राथमिकता के आधार पर पूरा करेंगे। सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।”
राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने भी विधानसभा उपचुनाव में ‘आप’ की एकतरफा जीत पर प्रतिक्रिया जाहिर की है। उनके एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर लिखा गया है कि “विधानसभा उपचुनाव में 3 सीटें जीतने पर आप पंजाब के सभी स्वयंसेवकों और समर्थकों को हार्दिक बधाई। अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान के दूरदर्शी नेतृत्व में हमारी कल्याणकारी नीतियों और ईमानदार राजनीति में लोगों का विश्वास मजबूत हो रहा है। बड़ी जीत की ओर आगे।”