Punjab News: पंजाब के कच्चे अध्यापकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। CM भगवंत मान के नेतृत्व वाली AAP सरकार जल्द ही कच्चे अध्यापकों को पक्का करने जा रही है। सरकार के इस फैसले का असर प्रदेश के करीब 12,500 शिक्षकों पर पड़ेगा।
मुख्यमंत्री भगवंत मान खुद इन शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। इसके लिए 28 जुलाई को एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि जल्द ही प्रदेश के 12,500 शिक्षकों को पक्की नियुक्ति का तोहफा मिलने जा रहा है। सरकार ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है। जल्द इसे पूरा कर लिया जाएगा।
शिक्षकों का बढ़ जाएगा वेतन
ये सभी शिक्षक लंबे समय से पंजाब शिक्षा विभाग के साथ काम कर रहे हैं। क्योंकि ये शिक्षक कच्चे हैं, इसलिए अभी इन्हें कम वेतन पर काम करना पड़ रहा है। लेकिन, नियमित होने के बाद इनका वेतन बढ़ जाएगा। जिससे इन्हें काफी फायदा होगा।
ये शिक्षक काफी समय से खुद को नियमित करने की मांग कर रहे थे, जिसे अब सरकार ने सुन लिया है। CM मान 28 जुलाई को इन शिक्षकों की सेवाएं नियमित करने के संबंध में ऑर्डर जारी करेंगे। इनमें एनटीटी, बीएड शिक्षकों, ईटीटी और आईई वॉलंटियर शामिल हैं।
युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य
बता दें कि पंजाब सरकार लगातार प्रदेश के युवाओं को रोजगार मुहैया करवा रही है। CM मान खुद भी इस बात का दावा कर चुके हैं कि मौजूदा सरकार ने अब तक सबसे ज्यादा नौकरियां बांटी हैं। वे कई मौकों पर इस बात का जिक्र कर चुके हैं।
CM मान का कहना है कि प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए उद्योग का आना बहुत जरूरी है। हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा था कि राज्य में जल्द उद्योग का दायरा बढ़ाया जाएगा और युवाओं को नौकरियां दी जाएंगी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।