Home देश & राज्य पंजाब Punjab News: ग्रीन ट्रांसपोर्ट की दिशा में Mann सरकार का बड़ा कदम,...

Punjab News: ग्रीन ट्रांसपोर्ट की दिशा में Mann सरकार का बड़ा कदम, जालंधर में ई-व्हीकल, अमृतसर में ई-ऑटो सेवा को दी मंजूरी

0
CM MANN
CM MANN

Punjab News: पंजाब में वातावरण अनुकूल सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट शुरू करने और ग्रीन ट्रांसपोर्ट की दिशा में मान सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस दिशा में दो पायलट प्रॉजेक्ट्स पर मुहर लगा दी है। इसमें जालंधर में ई-व्हीकल और अमृतसर में ई-ऑटो सेवा शरू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। दरअसल, CM मान ने राज्य के 47 शहरों में अलग-अलग विकास कार्यों को लेकर बैठक बुलाई थी। जिसमें सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट पर भी चर्चा की गई।

ये भी पढ़ें: MP में PM Modi का चुनावी शंखनाद, ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में बोले- कार्यकर्ता ही पार्टी की सबसे बड़ी ताकत

ट्रैफिक की समस्या होगी खत्म

बैठक के बाद CM मान कहा कि आज (26 जून, सोमवार) सरकार ने दो पायलट प्रॉजेक्ट्स को मंजूरी दी है। ये दो प्रॉजेक्ट्स सुविधाएं प्रदान करने के साथ-साथ वातावरण को भी साफ रखने में अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि जालंधर और अमृतसर पंजाब के बड़े शहरों में आते हैं। यहां ट्रैफिक एक बड़ी समस्या है, जिसे हल करने में वातावरण अनुकूल सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट काफी सहायक होंगे।

आवारा पशु एक बड़ी चुनौती

CM मान ने कहा कि पंजाब में आवारा पशु भी एक बड़ी समस्या बनकर उभर रहे हैं। इसके लिए सरकार जल्द बठिंडा और पटियाला जिले में पायलट प्रॉजेक्ट्स शुरू करने जा रही है। इससे कई जानवरों की कीमती जानें बचाई जा सकेंगी। भगवंत मान ने कहा कि हर साल आवारा पशुओं के चलते कई बड़े सड़क हादसे होते हैं, जो लोगों की जान के लिए खतरा बने हुए हैं। ऐसे में सरकार जल्द इस दिखा में कदम उठाने जा रही है।

ये भी पढे़ं: PM Modi ने पांच राज्यों को दी Vande Bharat Train की सौगात, हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, जानिए हर ट्रेन का रूट

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version