Home एजुकेशन & करिअर सपनों को सच में बदलने में कामयाब हुई पंजाब सरकार, छात्रों को...

सपनों को सच में बदलने में कामयाब हुई पंजाब सरकार, छात्रों को CM Mann ने दिया अलीशान लाइब्रेरी का तोहफा

0
CM MANN

CM Mann : पंजाब की मान सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाते हुए छात्रों को लाइब्रेरी का तोहफा दिया है। सीएम मान ने आज संगरूर में एक लाइब्रेरी का लोकार्पण किया। ये लाइब्रेरी विदेशी सुविधाओं से लैस है। लाइब्रेरी के शुभारंभ के दौरान सीएम मान ने लाइब्रेरी में बैठकर पुस्तकें पढ़ीं और लाइब्रेरी का भी जायजा लिया। इस लाइब्रेरी का नाम बाबा बंदा सिंह बहादुर जिला पुस्तकालय रखा गया है। इस लाइब्रेरी को बनाने में 1.12 करोड़ का खर्चा आया है। सरकारी लाइब्रेरी में विदेशी लाइब्रेरी जैसी सुविधाएं दी गई हैं। छात्र यहां पर विदेशी सुविधाओं का लाभ लेंं सकेंगे। इस लाइब्रेरी मे 65 हजार पुस्तकें और कंप्यूटर सेक्शन हैं।

CM Mann ने दिया अलीशान लाइब्रेरी का तोहफा

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लोकापर्ण की तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि, “संगरूर में ₹1.12 करोड़ रुपये की लागत से तैयार अति आधुनिक बाबा बंदा सिंह बहादुर जिला पुस्तकालय का लोकार्पण किया.. यह देखकर खुशी हुई कि आधुनिक पुस्तकालय युवाओं सहित सभी वर्गों के लिए उपयोगी होगा.आने वाले समय में हम पंजाब के हर जिले में ऐसी और लाइब्रेरी बनाएंगे…”

येे भी पढ़ें: Rajasthan में दलित छात्रा के साथ गैंगरेप के बाद हत्या, मामले ने पकड़ा तूल

CM मान ने दिया बड़ा बयान

लाइबेरी का उद्घाटन करते हुए सीएम मान ने कहा कि,”जिला संगरूर में इस प्रकार की 28 मॉडर्न लाइब्रेरियां स्थापित की जाएगी और पंजाब भर में अत्याधुनिक लाइब्रेरियों की स्थापना पंजाब सरकार द्वारा बेहद जल्द की जाएगी। इन लाइब्रेरी में नौजवान व अन्य पाठक बिल्कुल मुफ्त में पुस्तकें प्राप्त कर सकेंगे। इसके साथ ही सीएम मान ने विद्यार्थियों से अपील की कि वह इन लाइब्रेरी का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें व बेहतर मुकाम हासिल करके पंजाब व अपने परिवार का नाम रोशन करें। समय-समय पर लाइब्रेरियों को अन्य उपयोगी पुस्तकें भी मुहैया करवाई जाएंगी, ताकि नौजवान हर प्रकार की परीक्षा, नौकरी के लिए तैयारी यहां से कर सकें।”

ये भी पढे़ं: Uniform Civil Code पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की तीखी प्रतिक्रिया, UCC को बताया ‘अनावश्यक, अव्यहारिक और खतरनाक ‘

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version