Home ख़ास खबरें Punjab Municipal Polls: अमृतसर में CM Bhagwant Mann ने संभाला मोर्चा! रोड...

Punjab Municipal Polls: अमृतसर में CM Bhagwant Mann ने संभाला मोर्चा! रोड शो कर AAP उम्मीदवार के लिए जुटाया समर्थन

Punjab Municipal Polls: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज नगर निगम चुनाव को देखते हुए अमृतसर में रोड शो किया है। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से AAP उम्मीदवार को समर्थन देने की अपील की है।

0
Punjab Municipal Polls
सांकेतिक तस्वीर

Punjab Municipal Polls: नगर निगम चुनाव को लेकर पंजाब में सियासी पारा चढ़ता नजर आ रहा है। आप कैडर मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार के उपलब्धियों को लेकर लगातार लोगों के बीच जा रहा है। इसी बीच मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने आज खुद अमृतसर (Amritsar) में चुनावी कमान संभाल लिया है। सीएम मान ने अमृतसर के हॉल गेट चौक से रोड शो कर ‘आप’ उम्मीदवार के लिए समर्थन जुटाने का काम किया है। सीएम मान ने इस दौरान पंजाब सरकार (Punjab Govt.) की उपलब्धियों का जिक्र किया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे पंजाब नगर निगम चुनाव (Punjab Municipal Polls) में ‘आप’ उम्मीदवार को ही अपना समर्थन दें।

Punjab Municipal Polls को लेकर CM Bhagwant Mann का रोड शो

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज नगर निगम चुनाव (Punjab Municipal Polls) को देखते हुए अमृतसर के हॉल गेट चौक से रोड शो किया है। सीएम मान ने इस दौरान आप उम्मीदवार के लिए समर्थन जुटाते हुए लोगों से कई सारी बातें कही हैं। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि “आज ऐतिहासिक धरती श्री अमृतसर (Amritsar) साहिब में नगर निगम चुनावों को लेकर पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में वॉलंटियर्स के साथ रोड शो निकाला। मुझे उम्मीद है कि ऐतिहासिक धरती के लोग झाड़ू वाला बटन दबाकर इतिहास रचेंगे।”

सीएम मान (CM Bhagwant Mann) ने अपनी सरकार के कार्यकाल और उपलब्धियों का जिक्र कर कहा कि “हम रेत, ढाबों या बसों में हिस्सा डालने नहीं आए। हम तो सवा तीन करोड़ पंजाबियों के दुखों-सुखों में हिस्सा डालने आए हैं। पौने तीन सालों में हमने 50 हजार नौजवानों के घरों में रोजगार के दिए जला चुके हैं।”

अमृतसर के लोगों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री मान ने कहा कि “जब भी अमृतसर साहिब की धरती पर आए हैं, यहां के लोगों ने हद से ज्यादा प्यार दिया है। मुझे पूरा यकीन है कि माझे वाले झाड़ू वाला बटन दबाकर इस बार फिर अपना रिकॉर्ड खुद ही तोड़ेंगे।”

21 दिसंबर को नगर निगम चुनाव के लिए होगा मतदान

पंजाब के 5 नगर निगम और 43 नगर परिषदों के लिए चुनावी बिगुल बज चुका है। जिन 5 नगर निगमों में चुनाव होना है उनमें पटियाला, लुधियाना, जालंधर, अमृतसर और फगवाड़ा शामिल है। 21 दिसंबर को सभी नगर निगम और नगर परिषदों के लिए मतदान होगा। बता दें कि पंजाब की सत्तारुढ़ दल AAP पहली बार नगर निगम के चुनावी रण में है। विधानसभा उपचुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद ‘आप’ के कार्यकर्ता उत्साहित हैं और मजबूती से नगर निगम चुनाव में हिस्सा ले रहे हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि सत्तारुढ़ दल को इस चुनाव में किस हद तक सफलता मिलती है।

Exit mobile version