Punjab Municipal Polls: मतदान केन्द्रों पर ड्यूटी के लिए कर्मचारी पहुंच रहे हैं। पुलिस की टुकड़ियां भी सुरक्षा के उद्देश्य से तैनात है। ये सब हो रहा है कि पंजाब नगर निगम चुनाव को लेकर। दरअसल, पंजाब के 5 नगर निगम और तीन दर्जन से ज्यादा नगर परिषदों में आगामी कल यानी 21 दिसंबर को मतदान होगा। नगर निगम चुनाव (Punjab Municipal Polls) को देखते हुए पंजाब चुनाव आयोग बेहद सतर्क है। आयोग ने जहां-जहां चुनाव होने हैं वहां 21 दिसंबर के दिन ड्राइ डे की घोषणा कर दी है। इसके अलावा जिन सरकारी स्कूलों के बिल्डिंग का उपयोग चुनावी प्रक्रिया के लिए किया जाएगा उन स्कूलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है।
Punjab Municipal Polls को लेकर आयोग की क्या है तैयारी?
पंजाब में होने वाले नगर निगम चुनाव (Punjab Municipal Polls) को लेकर राज्य चुनाव आयोग बेहद सतर्क है। चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि प्रदेश के जिन नगर निकायों में चुनाव होने जा रहे हैं, उनके अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी सरकारी कार्यालयों में छुट्टी रहेगी। ऐसा इसलिए किगया गया है कि ताकि कर्मचारी भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। आयोग ने ये भी स्पष्ट किया है कि जिन सरकारी स्कूलों के भवन का इस्तेमाल चुनावी प्रक्रिया के लिए किया जाएगा, उन स्कूलों में 21 दिसंबर को छुट्टी रहेगी। वहीं एहतियात के तौर पर चुनावी इलाकों के अंतर्गत आने वाले सभी शराब के ठेके बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। आयोग ने स्पष्ट रूप से कहा है कि निर्देश का पालन न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।
नगर निगम चुनाव के लिए कब से होगा मतदान?
गौरतलब है कि पहले नगर निगम चुनाव के दौरान मतदान की समय सीमासुबह 8 बजे से 4 बजे तक होती थी। चुनाव आयोग ने अबकी बार मतदान का समय बदल दिया है। इस चुनाव में वोट पोलिंग सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक चलेगी। इसका आशय है कि मतदाताओं को 1 घंटे ज्यादा समय मिलने वाला है। चुनाव आयोग ने लोगों से अपील की है कि वे बढ़-चढ़कर अपना मताधिकार का प्रयोग करें। बता दें कि जिन पांच नगर निगम में चुनाव होने हैं उसमें फगवाड़ा, पटियाला, अमृतसर, लुधियाना और जालंधर शामिल हैं। इन पांचों शहरों में मतदाताओं की कुल संख्या 37 लाख से ज्यादा है।