Home देश & राज्य Punjab News: पंजाब में पीने के पानी के प्रोजेक्टों पर खर्च किए...

Punjab News: पंजाब में पीने के पानी के प्रोजेक्टों पर खर्च किए जाएंगे 1963 करोड़ रुपए – कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा

0

Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार की तरफ से पंजाब के गाँवों में नहरी पानी आधारित स्कीमों के द्वारा साफ़ पीने का पानी मुहैया करवाने के लिए 1700 गांवों के लिये 1963 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट आरंभ किये गए हैं। इनमें से 578 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट सिर्फ सीमावर्ती जिले फाजिल्का के अबोहर, बल्लुआना और खुईया सरवर के लिये हैं। जल सप्लाई और सेनिटेशन मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा ने बताया कि सरहदी इलाकों में पीने वाले पानी की क्वालिटी में सुधार के लिए पंजाब सरकार की तरफ से बड़े स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं। लोगों का जीवन स्तर ऊँचा उठाने के लिए और बुनियादी सहूलतें देने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में कई प्रोजैक्ट बनाऐ गए हैं।

बल्लूआना हलके में जल सप्लाई और सेनिटेशन विभाग के 53 करोड़ के प्रोजेक्टों की शुरुआत

जिम्पा ने कहा कि पिछले हफ्ते उन्होंने भोपाल में राष्ट्रीय कान्फ़्रेंस ‘वाटर विज़न 2047’ में हिस्सा लेकर सरहदी जिलों में पानी की खराब क्वालिटी का मुद्दा ज़ोर-शोर से उठाया था और केंद्र सरकार से माँग की है कि पंजाब के सरहदी जिलों में पानी की क्वालिटी के सुधार के लिए केंद्र सरकार पंजाब के साथ सहयोग करे और केंद्रीय फंडों में से एक बड़ा हिस्सा इन इलाकों के पानी सुधार के लिए जारी करे।जिम्पा आज बल्लूआना हलके में जल सप्लाई और सेनिटेशन विभाग के अलग-अलग प्रोजेक्टों की शुरुआत सम्बन्धी करवाए समागम के दौरान बोल रहे थे। कैबिनेट मंत्री ने आज हलके में 40 करोड़ रुपए के साथ पीने के पानी की सप्लाई के लिए पाईपें डालने के काम का नींव पत्थर रखा जबकि 4 करोड़ रुपए से बनी एक ग्रामीण जल सप्लाई स्कीम को लोगों को समर्पित किया और गाँव धर्मपुरा और महराजपुरा में 9 करोड़ से बन रहे वाटर वर्कसों को भी लोगों को समर्पित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिन इलाकों में पीने के पानी की गुणवता ठीक नहीं है वहां आर. ओ. प्लांट लगाने की संभावनाओं का भी पता लगाया जा रहा है।

ये भी पढे: अपनी गवर्नेंस से सोशल मिडिया पर छा गए CM Bhagwant Mann, यूजर्स ने दिया दिल खोलकर सम्मान

उन्होंने बताया कि पंजाब के सरहदी इलाकों फ़िरोज़पुर, फाजिल्का, गुरदासपुर और अन्य भी कई जिले जैसे बठिंडा के कई इलाकों का ज़मीनी पानी पीने योग्य नहीं है। पानी में हैवी मेटल और युरेनियम जैसे तत्व पाये जा रहे हैं जिस कारण बहुत से लोग कैंसर से जूझ रहे हैं। छोटे-छोटे बच्चों के बाल सफेद हो रहे हैं और अन्यों को भी कई बीमारियाँ हैं। उन्होंने कहा कि इन इलाकों में मान सरकार बहुत सारा काम कर रही है और आज शुरू किये प्रोजैक्ट इन कामों का ही एक हिस्सा है।कैबिनेट मंत्री श्री ब्रम शंकर जिम्पा ने इस मौके पर बताया कि राज्य सरकार ने इस साल 125 करोड़ रुपए से अधिक की रकम का मुआवज़ा किसानों को फसलों के नुकसान के लिए दे दिया है। उन्होंने कहा कि बल्लूआना हलके के किसानों के लिए 2020 में फसलों के हुए नुकसान का मुआवज़ा मंज़ूर हो चुका है और यह मुआवज़ा लोगों को बाँटने के लिए जल्द ही मुख्यमंत्री स. भगवंत मान हलके का दौरा करेंगे। कैबिनेट मंत्री ने इस मौके पर कहा कि मुख्यमंत्री स. भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार लोगों से किये सभी वायदे पूरे कर रही है।

हलके में पंजाब सरकार करवा रही है बड़े विकास कार्य

इससे पहले यहाँ पहुँचने पर हलका बल्लूआना के विधायक श्री अमनदीप सिंह गोलडी मुसाफिर ने उनका स्वागत किया और कहा कि बल्लूआना हलका पिछली सरकारों के समय भेदभाव का शिकार रहा है परन्तु अब ऐसा नहीं होगा। उन्होंने हलके में छिपी बेरोज़गारी के हल के लिए सहायक पेशे और लघु उद्योग शुरू करवाने की बात भी कही। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार ने हलके की प्रमुख रामसरा नहर को पक्का करने के लिए 9.5 करोड़ रुपए मंजूर किये हैं और 5 और आम आदमी क्लीनिक भी हलके में खुलने जा रहे हैं। इसके बिना 15.38 करोड़ के साथ हलके गाँव सुखचैन में सरकारी कालेज का निर्माण भी पंजाब सरकार करवा रही है।

इस मौके पर अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर जनरल श्रीमती मनदीप कौर, एसडीएम श्री अकाश बांसल, कार्यकारी इंजीनियर जल सप्लाई श्री अमृतदीप सिंह भट्ठल, श्री कुलदीप कुमार दीप कम्बोज़ (अबोहर), श्री करन गिलहोत्रा, श्री उपकार सिंह जाखड़, श्री धर्मवीर गोदारा, श्री मनोज गोदारा, श्री अंग्रेज सिंह, श्री बलदेव सिंह, श्री सुखविन्दर सिंह आदि समेत अलग-अलग विभागों के अधिकारी और अन्य आदरणिय उपस्थित थे।

ये भी पढे: CM Bhagwant Mann ने किए 17 महत्वपूर्ण संस्थानों के अध्यक्ष नियुक्त

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version