Punjab News: पंजाब में सीएम भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में सरकार चला रही आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा शुरू की गई विभिन्न योजनाओं को लेकर खूब चर्चा होती है। आम आदमी मुहल्ला क्लीनिक योजना भी उनमे से एक है।
पंजाब की भगवंत मान सरकार आम आदमी मुहल्ला क्लीनिक योजना को एक बड़े उपलब्धि के रूप में देखती है और इसको लेकर बड़े-बड़े दावे करती है। बता दें कि मान सरकार के इस योजना से राज्य के लाखों लोग लाभवान्वित हो रहे हैं और मुफ्त इलाज पा रहे हैं। ऐसे में आइए हम आपको मान सरकार की इस योजना के बारे में विस्तार से बताते हैं।
मान सरकार की खास योजना
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की ‘आम आदमी मुहल्ला क्लीनिक’ पॉलिसी राज्य के स्वास्थ्य व्यवस्था की तस्वीर बदलती नजर आ रही है। ‘AAP Punjab’ के आधिकारिक एक्स हैंडल से दी गई जानकारी के अनुसार राज्य में अब तक 1.15 करोड़ से अधिक लोगों ने इस क्लीनिक में मुफ्त इलाज का लाभ उठाया है।
मान सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि अभी राज्य के अलग-अलग हिस्सों में कुल 829 आम आदमी क्लिनिक संचालित किए जा रहे हैं जहां मरीजों को मुफ्त इलाज मुहैया कराई जा रही है।
आम आदमी क्लीनिक की खासियत
पंजाब के विभिन्न हिस्सों में संचालित हो रही आम आदमी मुहल्ला क्लीनिक पर मरीजों के लिए 80 प्रकार की दवाएं और 38 नैदानिक जांच निःशुल्क उपलब्ध हैं। मान सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मरीजों को अब तक 70 करोड़ रुपये की लागत के साथ 31 लाख से अधिक जांच और 450 करोड़ रुपये की दवाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
पंजाब सरकार का लक्ष्य
पंजाब की मान सरकार, अरविंद केजरीवाल के तर्ज पर राज्य के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले लोगों के लिए मुफ्त के साथ बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए प्रयासरत है। सीएम मान खुद भी सार्वजनिक मंचो से स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर करने की बात कह चुके हैं। इसके अलावा मान सरकार का लक्ष्य है कि राज्य के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर मुफ्त दवाओं के साथ मरीजों के लिए मुफ्त जांच उपलब्ध कराई जाए।