Home देश & राज्य पंजाब Punjab News: ‘आम-आदमी क्लीनिक’ से लाखों लोगों को फायदा! स्वस्थ और सेहतमंद...

Punjab News: ‘आम-आदमी क्लीनिक’ से लाखों लोगों को फायदा! स्वस्थ और सेहतमंद पंजाब के लिए ये है मान सरकार की खास मुहिम

Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने स्पष्ट किया है उनकी सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में आधुनिक तकनीक लाकर नई क्रांति की है।

0
punjab news
punjab news

Punjab News: पंजाब में सीएम भगवंत मान के नेतृत्व में चल रही आम आदमी पार्टी की सरकार लगातार राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर सजग नजर आ रही है। इसी कड़ी में मान सरकार द्वारा आम आदमी क्लीनिक की शुरुआत भी की गई थी जिसका राज्य में व्यापक असर देखने को मिल रहा है। जानकारी के अनुसार पंजाब के लाखों लोग ‘आम आदमी क्लीनिक’ पर पहुंचकर चिकित्सा संबंधी सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं। सीएम मान की ओर से इस संबंध में एक आवश्यक निर्देश जारी किया गया है और बताया गया है कि उनकी सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में आधुनिक तकनीक लाकर नई क्रांति लाने का काम कर रही है। मुख्यमंत्री दफ्तर के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल द्वारा जारी किए गए इस वीडियो पर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

CM मान का अहम संदेश

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर अहम दावा किया है। सरकार के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल द्वारा जारी किए गए वीडियो के अनुसार सीएम मान ने पंजाब में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में आधुनिक तकनीक लाकर नई क्रांति लाने की बात कही है। वहीं उन्होंने ‘आम आदमी क्लीनिक’ का जिक्र करते हुए कहा है कि आज राज्य सरकार इस योजना के सहारे स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को कम करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। बता दें कि पंजाब सरकार द्वारा ये सभी कदम स्वस्थ व सेहतमंद पंजाब की दिशा में उठाए जा रहे हैं। सरकार का दावा है कि राज्य के लोग अगर स्वस्थ रहेंगे तो सूबे को विकास करने से कोई नहीं रोक सकता।

https://twitter.com/CMOPb/status/1739939399935078847

आम-आदमी क्लीनिक

पंजाब (Punjab) की सीएम मान सरकार द्वारा राज्य में आम-आदमी क्लीनिक की शुरुआत को एक क्रांतिकारी कदम बताया जाता है। बता दें कि राज्य में दिल्ली के तर्ज पर ही 600 से ज्यादा आम आदमी क्लीनिक खोले गए हैं। इन क्लीनिक्स में मरीजों को मुफ्त इलाज मुहैया कराई जाती है। इसके साथ ही सभी मरीजों के लिए 80 तरह की दवाइयां व 38 तरह के टेस्ट के इंतेजाम भी किए गए हैं। वहीं मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके इसके लिए क्लीनिक में मेडिकल अफसर, फार्मासिस्ट, क्लीनिक असिस्टेंट आदि कर्मचारियों की तैनाती भी की गई है। दावा किया जाता है पंजाब सरकार ‘आम आदमी क्लीनिक’ के माध्यम से राज्य के लाखों लोगों को बेहतर इलाज मुहैया करा रही है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version