Punjab News: लोक सभा चुनाव 2024 में 7वें चरण के मतदान के दौरान 1 जून को पंजाब के सभी 13 लोक सभा सीटों पर भी वोटिंग होगी। इसको लेकर पंजाब की वर्तमान सत्तारुढ़ दल आम आदमी पार्टी (AAP) पूरी तैयारी में है। आप की ओर से पंजाब में मिशन 13-0 पर तेजी से काम किया जा रहा है और लगातार पार्टी के काफिले को बढ़ाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान भी इस क्रम में पूरी तैयारी में हैं और लगातार पार्टी के समर्थन के लिए लोगों से अपील कर रहे हैं। सीएम मान ने आज लोकसभा क्षेत्र लुधियाना में आयोजित रोड शो में हिस्सा लिया जहां जनसैलाब देखने को मिला है। लुधियाना में आयोजित किए गए रोड शो का वीडियो उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से जारी किया है जिसमे लोगों की भीड़ को देखा जा सकता है।
CM Mann की रैलियों में उमड़ा जनसैलाब
पंजाब के लुधियाना लोक सभा क्षेत्र में आज पार्टी की ओर से आयोजित की गई रोड शो में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने भी हिस्सा लिया।
लुधियाना लोक सभा क्षेत्र के इस रोड में भारी संख्या में लोग पहुंचे। इस रोड शो का वीडियो सीएम मान के आधिकारिक एक्स हैंडल से जारी किया गया है जिसमे लिखा गया है कि “मिशन लोकसभा 13-0, लोकसभा क्षेत्र लुधियाना के लोगों का प्यार और सम्मान के लिए शुक्रिया।”
सीएम मान ने इसके अलावा आज लुधियाना में ही दिवंगत लेखक व कवि डाॅ. सुरजीत पातर के अंतिम प्रार्थना के अवसर पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और पंजाब की साहित्य के लिए उनके योगदान को याद किया।
AAP के काफिला में इजाफा
लोक सभा चुनाव 2024 में प्रचार प्रसार के दौरान ही आम आदमी पार्टी के काफिला में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है।
‘आप पंजाब’ के आधिकारिक एक्स हैंडल से दी गई जानकारी के अनुसार आज सीएम मान व विधायक अमृतपाल सुखानंद के नेतृत्व और उपस्थिति में बाघापुराना जिला परिषद सदस्य तरसेम सिंह संगम अपने सैकड़ो साथियों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। इसके अलावा सीएम मान की उपस्थिति में ही रविंदर सिंह धालीवाल भी अपने समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं।
AAP का दावा है कि इन नेताओं के जुड़ने से पार्टी का काफिला लगातार बढ़ता जा रहा है।
1 जून को होगा चुनाव
पंजाब की सभी 13 लोक सभा सीटों पर 7वें चरण के दौरान 1 जून को वोटिंग होनी है। इसमे गुरदासपुर, अमृतसर, खडूर साहिब, जालंधर, होशियारपुर, आनंदपुर साहिब, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, फिरोजपुर, बठिंडा, संगरूर और पटियाला जैसी लोक सभा सीटें हैं।