Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में राज्य लगातार विकास के नए इतिहास लिख रहा है। कृषि जगत से लेकर स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन, ऊर्जा जैसे विभागों में लगातार बदलाव कर व्यवस्था को और दुरुस्त किया जा रहा है जिससे कि पंजाब के लोगों को किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े। पंजाब के विकास हेतु सीएम मान के साथ उनकी पूरी टीम तत्परता से काम कर रही है। इसी क्रम में एक नाम आता है पंजाब (Punjab News) से राज्यसभा सांसद चुने गए राघव चड्ढा का।
राघव चड्ढा भी पूरे उत्साह के साथ पंजाब के विकास में अपना योगदान देते हैं और हर समय लोगों की जरुरतों को मजबूती से सदन में उठाने का काम करते हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) के इस राज्यसभा सांसद की आवाज आज फिर एक बार दिल्ली के संसद भवन में गूंजी है। राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने सदन के माध्यम से केन्द्र सरकार से अपील की है कि पंजाब के विभिन्न योजनाओं की लंबित धनराशि को जल्द से जल्द जारी किया जाए जिससे कि राज्य के विकास को रफ्तार मिल सके।
AAP सांसद की मांग
आम आदमी पार्टी के कोटे से राज्यसभा पहुंचे राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने आज सदन में मजबूती से अपनी मांग रखी है। सांसद राघव चड्ढा ने सदन के माध्यम से केन्द्र सरकार से अपील की है कि जल्द से जल्द पंजाब के विभिन्न योजनाओं की लंबित धनराशि को जारी किया जाए जिससे कि राज्य में विकास से जुड़े कार्य को रफ्तार मिले।
AAP सांसद द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पंजाब में ग्रामीण विकास निधि के 5600 करोड़ रुपये, मंडी विकास निधि के 1100 करोड़ रुपये, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के 1100 करोड़ रुपये, समग्र शिक्षा अभियान के 180 करोड़ रुपये और स्पेशल असिसटेंस फॉर कैपिटल क्रिएशन के 1800 करोड़ रुपये केन्द्र के पास लंबित हैं। ऐसे में अगर केन्द्र, पंजाब के लिए ये हजारों करोड़ रुपये की लंबित धनराशि जारी करती है तो इससे राज्य में विकास से जुड़े कई कार्य कराए जा सकेंगे और किसानों से लेकर युवा, बुजुर्ग, महिला व अन्य सभी वर्ग के लोगों को लाभ पहुंचाया जा सकेगा।
पहले भी हो चुकी है मांग
राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा की ओर से स्पष्ट किया गया है कि पंजाब के विभिन्न योजनाओं से जुड़ी लंबित धनराशि को जारी करने की मांग पहले भी की जा चुकी है, लेकिन उसे नजरअंदाज कर दिया जाता है। ऐसे में सदन के माध्यम से एक बार फिर धनराशि जारी करने की मांग की जा रही है ताकि इसका संज्ञान जल्द लिया जाए।