Punjab News: पंजाब में ड्रग्स मुक्त अभियान की लड़ाई और तेज हो गई है। सबे के सीएम भगवंत मान (CM Mann) ने सख्त लहजों में स्पष्ट कर दिया है कि नशा तस्करों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। सीएम मान ने पुलिस-प्रशासन को तस्करों के खिलाफ जीरो टोलरेंस की नति के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं जिसके बाद प्रशासन एक के बाद एक तस्करों को गिरफ्त में लेती नजर आ रही है।
पंजाब (Punjab News) पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार प्रशासन यूनिट को ड्रग्स के खिलाफ युद्ध में बड़ी जीत मिली है। प्रशासन की ओर से बठिंडा काउंटर इंटेलिजेंस की एक टीम ने एक ड्रग तस्कर को 4100 किलोग्राम (210 बैग) पोस्ता (अफीम) भूसी के साथ गिरफ्तार किया है। प्रशासन की ओर से दावा किया गया है कि इतनी भारी मात्रा में अफीम की भूसी बरामद करना निश्चित रूप से बड़ी उपलब्धि है।
पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
पंजाब पुलिस को आज बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जानकारी के मुताबिक बठिंडा, काउंटर इंटेलिजेंस की एक टीम ने तस्करों के एक बड़े गिरोह को गिरप्त में लिया है। प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया है कि काउंटर इंटेलिजेंस की एक टीम ने मध्य प्रदेश से तस्करी कर लाई गई भारी मात्रा में 4100 किलोग्राम पोस्ता भूसी जब्त की है।
काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने इस मामले में एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार भी किया है। प्रशासन का कहना है कि काउंटर इंटेलिजेंस की ओर से की गई इस कार्रवाई में फॉरवर्ड और बैकवर्ड दोनों लिंकेज का पालन करते हुए पूरे नेटवर्क को उजागर करने के लिए जांच की जा रही है। पंजाब पुलिस का कहना है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के कल्पना के मुताबिक राज्य को नशा मुक्त बनाने की पूरी कोशिश की जा रही है।
नशा मुक्त पंजाब का लक्ष्य
पंजाज के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए एक लक्ष्य निर्धारित किया है। सीएम मान का दावा है कि राज्य को नशा मुक्त बना कर इसकी विकास दर दुगना गति से बढ़ाई जा सकेगी। जिस दिन पंजाब की शत प्रतिशत आबादी नशा की चंगुल से बाहर निकल गई तो रोजगार समेत अन्य अनेक पहलुओं पर राज्य कई कोस आगे की सफर तय करेगा।