Home देश & राज्य पंजाब Punjab News: पंजाब विश्वविद्यालय में 15 जनवरी से शुरू होगा AI प्रोग्राम...

Punjab News: पंजाब विश्वविद्यालय में 15 जनवरी से शुरू होगा AI प्रोग्राम का सत्र, जानें कार्यक्रम का शेड्यूल व रुपरेखा

Punjab News: पंजाब विश्वविद्यालय के इनोवेटिव काउंसिल द्वारा AI प्रोग्राम पर एक सत्र कराने की तैयारी की गई है जो कि 15 जनवरी से शुरू होगा। इस सत्र में AI से जुड़े जागरूकता, फंक्शन, महत्व व प्रोग्रामिंग फंडामेंटल जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी।

0
Punjab News
Punjab News

Punjab News: पंजाब सरकार राज्य के विभिन्न हिस्सों में शिक्षा उपक्रमों में बदलाव करने के साथ नए व तकनीक प्रोग्राम को लॉन्च कर रही है जिससे की शिक्षा व्यवस्था और दुरुस्त हो सके। खबर है कि इसी कड़ी में पंजाब सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा एक खास पहल की गई है। आधुनिकता के बढ़ते दौर व शिक्षा के क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के महत्व को देखते हुए पंजाब विश्वविद्यालय संस्थान की इनोवेटिव काउंसिल द्वारा AI प्रोग्राम पर एक सत्र कराने की तैयारी की गई है। ये सत्र 15 जनवरी से शुरू होकर 17 जनवरी तक चलेगा और इस दौरान AI से जुड़े जागरूकता, फंक्शन, महत्व व प्रोग्रामिंग फंडामेंटल जैसे मुद्दों पर चर्चा देखने को मिलेगी। इस कार्यक्रम में वक्ता के तौर पर देश के तमाम प्रतिष्ठित AI से जुड़े विशेषज्ञों को शामिल किया जाएगा।

15 जनवरी से शुरू होगा AI प्रोग्राम

पंजाब (Punjab) विश्वविद्यालय के इनोवेटिव काउंसिल द्वारा आयोजित किए गए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सत्र की शुरुआत 15 जनवरी से हो सकेगी। वहीं ये कार्यक्रम 17 जनवरी तक चलेगा जिस दौरान कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) से जुड़े तमाम पहलुओं पर चर्चा की जा सकेगी। इस एआई सत्र के दौरान सबसे पहले कृत्रिम बुद्धिमत्ता का परिचय व अन्य बेसिक पहलुओं को समझाने की कोशिश होगी। इसके बाद कार्यक्रम में शामिल होने वाले वक्ता एआई के महत्व, फंक्शन, एआई परियोजना चक्र, पायथन फंडामेंटल, प्रोग्रामिंग फंडामेंटल व एआई पैकेज जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

AI सत्र प्रोग्राम का शेड्यूल

पंजाब विश्वविद्यालय में आयोजित किए गए एआई सत्र की शेड्यूल जारी कर दी गई है। जानकारी के अनुसार ये सत्र सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। इस सत्र में शामिल होने के लिए प्रतिभागियों को 1000 रुपये का पंजीकरण शुल्क भी चुकाना होगा जिसके बाद इच्छुक व्यक्ति सत्र में शामिल हो सकेंगे। वहीं ये जानकारी भी दी गई है कि इस एआई प्रोग्राम में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को संस्थान प्रमाण पत्र भी प्रदान करेगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version