Punjab News: पंजाब पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसते जा रही है। इसी बीच अमृतसर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दरअसल अमृतसर पुलिस ने हरविंदर सिंह रिंदा गिरोह के दस लोगों को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी खुद पंजाब डीजीपी ने अपने एक्स हैंडल से शेयर किया है।
डीजीपी पंजाब पुलिस ने दी जानकारी – Punjab News
आपको बता दें कि डीजीपी पंजाब पुलिस ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि “एक बड़ी सफलता में, कमिश्नरेट पुलिस अमृतसर ने 4 मुख्य गुर्गों और इसमें शामिल 6 सहित 10 लोगों को गिरफ्तार करके #पाक स्थित हरविंदर रिंदा और विदेशी स्थित हैप्पी पासियन, जीवन फौजी और अन्य द्वारा संचालित एक सीमा पार आतंकी मॉड्यूल को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया है।
रसद सहायता प्रदान करना। मॉड्यूल बटाला में एक पुलिस अधिकारी के आवास पर हमले के लिए जिम्मेदार था और उस क्षेत्र में एक पुलिस प्रतिष्ठान पर बड़े हमले की साजिश रच रहा था”।
ग्रेनेड समेत कई हथियार बरामद – Punjab News
डीजीपी पंजाब पुलिस ने आगे लिखा कि 1 हथगोला, 3 पिस्तौल, और सीमा पार उपयोग का संदेह वाला एक चीनी ड्रोन। यह ऑपरेशन रेखांकित करता है PunjabPoliceInd आतंकवाद और संगठित अपराध से लड़ने और अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का अटूट संकल्प। आगे की कड़ियों को उजागर करने और शांति और सद्भाव के लिए खतरों को बेअसर करने के लिए जांच जारी है (Punjab News)।
5 किलो ड्रग्स के साथ पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार
इसके अलावा अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें पुलिस ने उनके पास से ही करीब 5 किलों ड्रग्स बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि अन्य आरोपी भागने में सफल रहे है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और भागे गए आरोपियों की तलाश जारी है।