Monday, December 16, 2024
Homeख़ास खबरेंPunjab News: खुफिया ऑपरेशन में अमृतसर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, हथियार...

Punjab News: खुफिया ऑपरेशन में अमृतसर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, हथियार तस्करी मॉड्यूल का पर्दाफाश कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार; जानें डिटेल

Date:

Related stories

Punjab News: एक ही दिन में अमृतसर पुलिस को दो बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एक तरफ जहां अमृतसर पुलिस ने सफल ऑपरेशन चलाया, जिसमें यूके स्थित हैंडलर धर्म संधू से जुड़े 8 संदिग्धों को पकड़ लिया है। वहीं दूसरी तरफ एक खुफिया-आधारित ऑपरेशन में, स्टेट स्पेशल ऑपरेटिंग सेल अमृतसर ने USA आधारित हैंडलर्स द्वारा समर्थित एक अवैध हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। जिसमे एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है। इसकी जानकारी खुद डीजीपी पंजाब पुलिस ने अपने एक्स हैंडल पर दी है।

डीजीपी पंजाब पुलिस ने दी जानकारी – Punjab News

आपको बता दें कि डीजीपी पंजाब पुलिस ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि “एक खुफिया-आधारित ऑपरेशन में, स्टेट स्पेशल ऑपरेटिंग सेल अमृतसर ने USA आधारित हैंडलर्स द्वारा समर्थित एक अवैध हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है।

सतनाम सिंह उर्फ ​​प्रिंस और उसके रिश्तेदार मंजीत सिंह को मध्य प्रदेश से तस्करी कर लाई गई .32 कैलिबर (देशी) की 10 पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया गया है”।

यूएस से जुड़ा है तार – Punjab News

डीजीपी पंजाब पुलिस द्वारा लिखा गया है कि “जांच के दौरान यह पता चला कि गिरफ्तार आरोपी बटाला निवासी सन्नी मसीह, जो वर्तमान में यूएसए में है, को रसद सहायता प्रदान कर रहे थे। एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पूरे अमेरिकी नेटवर्क का पता लगाने के लिए बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज स्थापित करने के लिए जांच जारी है। PunjabPoliceInd पंजाब को सुरक्षित रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है”।

पंजाब पुलिस लगातार आरोपियों पर कर रही है कार्रवाई

गौरतलब है कि पंजाब पुलिस लगातार आरोपियों पर कार्रवाई कर रही है, जिसका फायदा भी देखने को मिल रहा है। राज्य में क्राइम रेट में काफी कमी दर्ज कई गई है। वहीं अलावा ड्रग्स तस्करों पर भी पंजाब पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। अभी तक हजारों किलों पंजाब पुलिस द्वारा ड्रग्स की बरामदगी की गई है।

Latest stories