Home देश & राज्य Punjab News: चब्बेवाल में Arvind Kejriwal और CM Bhagwant Mann की चुनावी...

Punjab News: चब्बेवाल में Arvind Kejriwal और CM Bhagwant Mann की चुनावी जनसभा, AAP उम्मीदवार के लिए जुटाया समर्थन

Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और AAP सुप्रीमो Arvind Kejriwal ने आज चब्बेवाल में चुनावी जनसभा को संबोधित किया है। इस दौरान दोनों नेताओं ने आप उम्मीदवार डॉ. ईशांक के लिए समर्थन जुटाया है।

0
Punjab News
फाइल फोटो- अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान

Punjab News: पंजाब विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार-प्रसार जोरों पर है। इसी क्रम में आज आम आदमी पार्टी (AAP) सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और मुख्यमंत्री भगवंत मान चब्बेवाल पहुंचे। चब्बेवाल की धरा से चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए दोनों नेताओं ने ‘आप’ उम्मीदवार डॉ. ईशांक के लिए समर्थन जुटाया।

अरविंद केजरीवाल ने लोगों से अपील करते हुए आप उम्मीदवार को समर्थन देने की अपील की। सीएम मान (CM Bhagwant Mann) ने भी पंजाब (Punjab News) में ‘गुड गवर्नेंस’ का हवाला दिया और जनसभा में आए लोगों से डॉ. ईशांक को समर्थन देने की अपील की।

Punjab News- चब्बेवाल में AAP की चुनावी जनसभा जनसभा!

चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र में ‘आप’ की ओर से आज चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया जिसे अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान ने संबोधित किया। आप सुप्रीमो ने विधानसभा क्षेत्र चब्बेवाल में शिक्षा, कृषि, महिला स्वावलंबन, सड़क, खेल जैसे क्षेत्रों से जुड़े बड़े विकास कार्यों का आश्वासन दिया। अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने लोगों से कहा कि “आगामी उपचुनाव में डॉ. ईशांक के समर्थन में मतदान कर पंजाब में विकास के रफ्तार को बरकरार रखना है।”

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने भी चुनावी मंच से आप उम्मीदवार के लिए समर्थन मांगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि “चब्बेवाल वालो, जितनी ज्यादा वोटों से आप इशांक को जिताएंगे, उससे ज्यादा ग्रांटे हम आपके हलके को देंगे। अब फैसला आपके हाथ में है।”

मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि “हमारी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने खुद दिल्ली की गलियों में घूमकर वोट मांगे और 2 बार लगातार शानदार जीत हासिल की। फोन के जरिए वोट खरीदकर घर बैठे जीत हासिल करने वाले बीजेपी और कांग्रेसियों को घरों से निकलकर लोगों के सामने हाथ जोड़ने के लिए मजबूर कर दिया।”

चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र का सियासी समीकरण

बीतते समय के साथ चब्बेवाल का सियासी समीकरण दिलचस्प होता नजर आ रहा है। इस सीट पर भी अन्य 3 सीटों के साथ 20 नवंबर को मतदान होगा। वर्तमान की बात करें तो चब्बेवाल में तीन प्रत्याशी प्रमुख रूप से ताल ठोक रहे हैं। इसमें बीजेपी उम्मीदवार सोहन ठंडल, कांग्रेस उम्मीदवार रंजीत कुमार और आप उम्मीदवार डॉ. ईशांक का नाम शामिल है।

सियासी टिप्पणीकारों की मानें तो चब्बेवाल में फिलहाल आप उम्मीदवार मजबूती के साथ चुनावी मैदान मे हैं। वे 2022 में चब्बेवाल से विधायक रहे और फिर लोकसभा चुनाव में होशियारपुर से सांसद चुने गए डॉ. राजकुमार के बेटे हैं। पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ा रहे डॉ. ईशांक के चुनावी मैदान में बेहतर करने की संभावनाए हैं। हालांकि, वास्तविक परिणाम क्या होगा ये तो 23 नवंबर के दिन चुनावी नतीजों के ऐलान के साथ ही पता चल सकेगा।

Exit mobile version