Punjab News: पंजाब में सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) के नेतृत्व में चल रही सरकार संगठित अपराध के खिलाफ लगातार सख्त रुक अपना रही है। इस क्रम में प्रशासनिक अधिकारियों को लगातार अपराध पर नियंत्रण लगाने और अपराधियों से निपटने के निर्देश दिए जाते रहे हैं। सीएम मान के निर्देशों के तहत पंजाब (Punjab News) का पुलिस महकमा संगठित अपराध को लेकर बेहद गंभीर है। इसी क्रम में एक के बाद एक कई कार्रवाईयां भी की जा रही हैं।
अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई को गति देते हुए आज पुलिस ने बॉर्डर पार तस्करी नेटवर्क पर नकेल कसने का काम किया है। इसके मामले में 3 आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ पुलिस को भारी मात्रा में मादक पदार्थ भी मिले हैं। आइए हम आपको पंजाब पुलिस (Punjab Police) द्वारा की गई कार्रवाई के बारे में विस्तार से बताते हैं।
Punjab News- संगठित अपराध के खिलाफ ‘मान सरकार’ की सख्ती!
पंजाब पुलिस की अमृतसर यूनिट ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सीमा पार नार्को-तस्करी नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया है। इस कार्रवाई के तहत अमृतसर पुलिस ने 3 आरोपियों की गिरफ्तारी की है। गिरफ्तारी किए गए आरोपियों के पास से पुलिस को भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद हुए हैं। इसमें हेरोइन की मात्रा 6.5 किलोग्राम बताई जा रही है।
पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक तस्करी नेटवर्क पाकिस्तान से ड्रग्स की तस्करी के लिए ड्रोन पर निर्भर था। आरोपियों का पाक-आधारित तस्करों से सीधा संबंध होने की बात भी सामने आई है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंकेज पर तेजी जांच की जा रही है। प्रशासन का कहना है कि संगठित अपराध और मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई का ये क्रम लगातार जारी रहेगा।
संगठित अपराध और ड्रग तस्करों को लगातार चोट पहुंचा रहा प्रशासन
पंजाब का प्रशासनिक अमला राज्य में संगठित अपराध करने वालों और ड्रग तस्करों को लगातार चोट पहुंचाने का काम कर रहा है। इसके तहत तस्करों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले भी दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस का दावा है कि पंजाब से संगठित अपराध और मादक पदार्थ की तस्करी से जुड़े मामलों को खत्म कर दिया जाएगा। इसके लिए जो भी कदम उठाए जाने हैं सरकार वो करने को तैयार है।