Home ख़ास खबरें Punjab News: मान सरकार का बड़ा कदम! दर्जनों IPS सहित कई वरिष्ठ...

Punjab News: मान सरकार का बड़ा कदम! दर्जनों IPS सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों का किया तबादला, देखें सूची

Punjab News: पंजाब में मान सरकार ने बड़े पैमाने पर प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला कर दर्जनों एसएसपी को बदला है।

0
फाइल फोटो- CM Bhagwant Mann

Punjab News: पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Mann) के नेतृत्व में चल रही आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार ने कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के क्रम में बड़ा कदम उठाया है। मान सरकार ने आज राज्य में प्रशासनिक फेरबदल करते हुए दर्जनों IPS व कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला कर दिया है।

पंजाब (Punjab News) सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम से राज्य के 13 जिलों में एसएसपी बदले हैं। दावा किया जा रहा है कि मान सरकार के इस कदम से राज्य में काननू व्यवस्था और दुरुस्त हो सकेगी व नशा मुक्ति अभियान को रफ्तार मिल सकेगा।

मान सरकार का बड़ा कदम

पंजाब में सीएम भगवंत मान के नेतृत्व में चल रही सरकार ने आज प्रशासनिक फेरबदल कर बड़ा कदम उठाया है। राज्य सरकार के गृह विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार पंजाब में 24 आईपीएस एवं 4 पीपीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं। इसमें मोहाली , पठानकोट, फरीदकोट, अमृतसर, जालंधर रूरल, मुक्तसर, फाजल्किा, बठिंडा और बटाला जैसे जगहों पर एसएसपी को बदला गया है। पंजाब सरकार का दावा है कि इस प्रशासनिक फेरबदल से राज्य में कानून व्यवस्था और दुरुस्त हो सकेगी व प्रशासनिक अधिकारी तत्परता के साथ अपने कर्तव्यों का पालन कर सकेंगे।

तैनात हुए अधिकारियों की सूची

पंजाब सरकार ने जिन अधिकारियों की नवीन तैनाती की है उसमे निम्न नाम शामिल हैं-

सुहाल कासिम- SSP पटियाला, तलजिंदर- SSP पठानकोट, प्रज्ञा जैन- SSP फरीदकोट, नानक सिंह- SSP पटियाला, गगन अजीत सिंह- SSP मलेरकोटला, भागीरथ सिंह मीणा- SSP मानसा, हरकमलप्रीत सिंह- SSP जालंधर रूरल, गौरव कुमार- SSP तरनतारन, अश्वनी कुमार- SSP खन्ना, चरणजीत सिंह- SSP अमृतसर रूरल, अंकुर गुप्ता- SSP मोगा, तुषार गुप्ता- SSP मुक्तसर और दीपक कुमार- SSP मोहाली।

नोट– गृह विभाग की ओर से जारी की गई सूची यहां तस्वीर के माध्यम से संलग्न की जा रही है ताकि लोगों को जानकारी हासिल करने में मदद मिल सके।

Exit mobile version