Punjab News: पंजाब में विद्युत चोरी करने वालों के खिलाफ मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सरकार अब और तेजी से सक्रिय हो गई है। राज्य के ऊर्जा मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अगस्त भर में बिजली चोरी विरोधी पुलिस स्टेशनों में 296 एफआईआर दर्ज की गई है। (Punjab News)
पंजाब सरकार ने इसके अलावा सख्त कम उठाते हुए भ्रष्ट गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में 38 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है। पंजाब सरकार का दावा है कि जल्द ही राज्य में बिजली चोरी से जुड़े मामलों पर पूरी तरह से विराम लगाया जा सकेगा ताकि राज्य के खजाने पर पड़ने वाले अतिरिक्त बोझ को खत्म किया जा सके।
पंजाब सरकार की बड़ी कार्रवाई
पंजाब सरकार ने बिजली चोरी से निपटने की प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। मान सरकार की ओर से पूरे पंजाब में अगस्त महीने में बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कुल 296 मामले दर्ज किए गए हैं। ऊर्जा मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने आधिकारिक रूप से बयान जारी कर कहा है कि ऐसे कृत्य करने वालों के खिलाफ सख्त कदम निरंतर जारी रहेंगे।
पंजाब सरकार की ओर से चेतावनी जारी करते हुए ये भी स्पष्ट किया गया है कि जो भी उपभोक्ता बिजली चोरी से जुड़ी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं वे तत्काल रूप से इसे बंद करें और अपने बिजली कनेक्शन नियमित करवा लें। ऐसा ना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का क्रम जारी रहने के निर्देश जारी किए गए हैं।
अवैध गतिविधियों को रोकने का लक्ष्य
पंजाब सरकार द्वारा राज्य के विभिन्न हिस्सों में बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ की गई कार्रवाई का लक्ष्य अवैध गतिविधियों को रोकना है। इस चुनौती से निपटने के लिए पंजाब सरकार की ओर से पहले ही बिजली विभाग के अधिकारियों को राज्य भर में व्यापक स्तर पर निरीक्षण करने के निर्देश जारी किए जा चुके हैं ताकि बिजली की चोरी रुके और अवैध गतिविधियों के कारण होने वाले राजस्व नुकसान की भरपाई हो सके।