Home देश & राज्य Punjab News: महिला सशक्तिकरण की दिशा में ‘मान सरकार’ का बड़ा कदम!...

Punjab News: महिला सशक्तिकरण की दिशा में ‘मान सरकार’ का बड़ा कदम! इस खास प्रोजेक्ट को मिली हरी झंडी; जानें कैसे होगा फायदा?

Punjab News: महिला सशक्तिकरण की दिशा में 'मान सरकार' ने बड़ा कदम उठाते हुए 'सांझ राहत प्रोजेक्ट' को लॉन्च कर दिया है।

0
Punjab News
फाइल फोटो- प्रतीकात्मक

Punjab News: पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Mann) के नेतृत्व में चल रही सरकार महिला सशक्तिकरण की दिशा में तरह-तरह के प्रयास कर रही है। इस क्रम में महिलाओं को शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य समेत अन्य कई बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध कराकर उन्हें सशक्त किया जा रहा है। पंजाब सरकार ने आज फिर एक बार महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए ‘सांझ राहत प्रोजेक्ट’ को लॉन्च कर दिया है।

डीजीपी पंजाब के आधिकारिक एक्स हैंडल से दी गई जानकारी के मुताबिक इस प्रोजक्ट की मदद से घरेलू हिंसा पीड़ितों को मनोवैज्ञानिक, सामाजिक और कानूनी सहायता प्रदान की जा सकेगी। ये खास पहल महिलाओं को महिलाओं को हिंसा मुक्त जीवन के लिए निर्णय लेने में सशक्त बनाएगी और वे अपनी उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकेंगी। (Punjab News)

‘सांझ राहत प्रोजेक्ट’ को हरी झंडी

पंजाब में सांज राहत प्रोजेक्ट को आज हरी झंडी दे दी गई है। इसके बाद महिला सशक्तिकरण की दिशा में लंबी छलांग लगाते हुए पुलिस कम्युनिटी पुलिसिंग डिवीजन ने सांझ राहत प्रोजेक्ट लॉन्च कर दिया है। जानकारी के मुताबिक इस प्रोजेक्ट के तहत घरेलू हिंसा पीड़ित महिलाओं को मनोवैज्ञानिक सामाजिक और कानूनी सहायता प्रदान की जाएगी। पंजाब का स्वास्थ्य, एसएसडब्ल्यूसीडी और एसएलएसए विभाग इस पहल में सहयोगी के रूप में काम करेगा।

सांझ राहत प्रोजेक्ट के तहत 2 महिला काउंसलर पीड़ितों की सहायता करेंगी और उनकी काउंसलिंग करेंगी। दावा किया जा रहा है कि इस कदम से महिलाओं के लिए एक सुरक्षित माहौल बनाया जा सकेगा और वे अधिक सशक्त हो सकेंगी।

कैसे होगा फायदा?

पंजाब में घरेलू हिंसा की चपेट में आने वाली महिलाओं को ‘सांझ राहत प्रोजेक्ट’ के तहत मदद दी जाएगी और उन्हें सशक्त बनाया जाएगा। इस प्रोजेक्ट में शामिल महिला काउंसलर पीड़िताओं से संवाद स्थापित कर उनके बेहतर भविष्ट के लिए मार्ग बनाएंगी ताकि वे अपने निर्णय स्वयं ले सकें और बिना किसी प्रकार की प्रताड़ना के अपना जीवन जी सकें। दावा किया जा रहा है कि इससे सामाजिक भागीदारी बढ़ेगी और विभिन्न आयोजनों में महिलाओं को बढ़ावा दिया जा सकेगा ताकि पंजाब विकास के मार्ग पर और तेजी से रफ्तार पकड़ सके।

Exit mobile version