Wednesday, March 12, 2025
Homeख़ास खबरेंPunjab News: पंजाब पुलिस का बड़ा एक्शन, अवैध प्रवास और मानव तस्करी...

Punjab News: पंजाब पुलिस का बड़ा एक्शन, अवैध प्रवास और मानव तस्करी के मुद्दे की जांच के लिए बनाई एसआईटी; जानें पूरी डिटेल

Date:

Related stories

Punjab News: पंजाब सरकार की ओर से भारत के राष्ट्रपति का शानदार स्वागत

Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली...

Punjab News: पंजाब पुलिस ने अवैध प्रवास और मानव तस्करी के मुद्दे की जांच के लिए एक जांच गठित की गई है। गौरतलब है कि अमेरिका से वापस आए कई अप्रवासी भारतीयों ने यह आरोप लगाया कि उनसे एजेंटों द्वारा लाखों रूपये लिए गए और उनके साथ धोखाधड़ी की गई है। इसके अलावा कई ऐसे लोग भी जो डंकी का रास्ता पकड़ कर अवैध तरीके से अमेरिका में एंट्री ली थी। इसी जानकारी खुद डीजीपी पंजाब पुलिस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से दी।

पंजाब पुलिस ने दी जानकारी – Punjab News

आपको बता दें कि पंजाब पुलिस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि पंजाब पुलिस ने अवैध प्रवासन और मानव तस्करी के मुद्दे की जांच के लिए चार सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। विशेष जांच दल को कानून और तथ्यों के अनुसार उचित कार्रवाई करने और अवैध कार्य करने और अवैध प्रवास/मानव तस्करी में शामिल पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

समिति को पूछताछ/जांच में किसी अन्य पुलिस अधिकारी को शामिल करने का अधिकार दिया गया है और वह संबंधित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों/पुलिस आयुक्तों के साथ समन्वय बनाए रखेगी, जिन्हें समिति को सभी आवश्यक सहायता और ढांचागत सुविधाएं प्रदान करने का निर्देश दिया गया है (Punjab News)।

अवैध प्रवास और मानव तस्करी को लेकर पंजाब सरकार सख्त

गौरतलब है कि अमेरिका से आए अवैध प्रवासियों में ज्यादा संख्या पंजाब की थी। इसमे कई ऐसे लोग भी थे, जिन्होंने ऐसे खुलासे किए कि उन्होंने सबकों चौंका दिया। गौरतलब है कि कई लोगों ने आरोप लगाया की एजेंटों ने उनसे लाखों रूपये लेकर उन्हें धोखा दिया और अवैध तरीकों से अमेरिका में प्रवेश कराया, जिसके बाद अमेरिका ने उन्हें वापस भेज दिया। इसके अलावा खई लोग ऐसे भी मिले जिन्होंने डंकी रूट के रास्ते अमेरिका पहुंचे थे। इन्हें सबको के देखते हुए पंजाब पुलिस ने एक एसआईटी गठित की है (Punjab News)।

Latest stories