Punjab News: उपचुनाव में बेहतरीन जीत के बाद पंजाब सरकार के हौंसले काफी बुलंद है। इसी बीच पंजाब में नगर निकाय चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है, जो 21 दिसंबर को कराएं जाएंगे। इसी को देखते हुआ आप पंजाब ने कई जिलों के स्क्रीनिंग कमेटी में मौजूद नामों की घोषणा कर दी है। इसकी जानकारी खुद आप पंजाब ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दी है। आपको बता दें कि पंजाब निकाय चुनाव में पांच नगर निगमों और 44 नगर परिषदों और नगर पंचायतों में मतदान होंगे। जिसमे करीब 37 लाख मतदाओं के शामिल होने की उम्मीद है।
अमृतसर, पटियाला समेत कई जिलों के स्क्रीनिंग कमेटी में मौजूद नामों की हुई घोषणा
आपको बता दें कि आप पंजाब ने अपने एक्स हैंडल इसकी जानकारी दी, जिसमे अमृतसर, पटियाला, फगवाड़ा, जालंधर खनौरी, खेम करण, तलवारा शानेवाल शामिल है। बताते चले कि प्रभारी मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल को बनाया गया है।
इसके अलावा पटियाला के लिए प्रभारी मंत्री बीरेंद्र कुमार गोयल को बनाया गया है।
नगर निकाय चुनावों के लिए 21 दिसंबर को होगी वोटिंग
आपको बताते चले कि पंजाब निर्वाचन आयुक्त राज कमल चौधरी ने चंडीगढ़ में संवाददाताओं को इसकी जानकारी दी। जानकारी के अनुसार पांच नगर निगमों और 44 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के लिए 21 दिसंबर को मतदान होंगे। वहीं अगर मतदान की बात करें तो सुबह 7 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक यहां पर वोटिंग होगी। वोटिंग के तुरंत बाद ही वोटिंग की गिनती शुरू हो जाएगी (Punjab News)।
इस तारीख से शुरू होगी नामांकन की प्रक्रिया – Punjab News
पंजाब निर्वाचन आयुक्त द्वारा दी जानकारी के अनुसार मामांकन दाखिल की प्रक्रिया 9 दिसंबर 2024 से शुरू हो जाएगी, और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 12 दिसंबर 2024 होगी। गौरतलब है कि इसे देखते हुए पंजाब सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी है।