Home ख़ास खबरें Punjab News: बड़ी खबर! स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात के बाद पंजाब के...

Punjab News: बड़ी खबर! स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात के बाद पंजाब के डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म करने का किया ऐलान, जानें डिटेल

Punjab News: पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पीसीएमएस डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म कर दी है और काम पर लौटने का फैसला किया है।

0
Punjab News
Punjab News

Punjab News: पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पीसीएमएस डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म कर दी है और काम पर लौटने का फैसला किया है। गौरतलब है कि पंजाब स्टेट मैडीकल सर्विसेज एसोसिएशन के डॉक्टर्स अपनी मांग को लेकर हड़ताल कर रहे थे। गौरतलब है कि कोलकाता में डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या के बाद पूरे देश के डॉक्टर्स सुरक्षा समेत अन्य मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे थे। हालांकि अब पंजाब में डॉक्टर्स द्वारा जारी हड़ताल को खत्म कर दिया है।

स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात के बाद हड़ताल खत्म

आपको बता दें कि पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने आज हड़ताल पर बैठे डॉक्टरों से मुलाकात की। इसके अलावा बैठक में डॉक्टर्स के सभी मांगों को मान लिया गया है और 12 हफ्ते में इसे पूरा करने का भी स्वास्थ्य मंत्री द्वारा भरोसा दिया गया है। इस दौरान डॉ. बलबीर सिंह ने बताया कि डॉक्टर्स ने हड़ताल वापस लेने की बात को मान लिया है। (Punjab News) सोमवार से डॉक्टर्स अपनी सीटों पर वापस लौटेंगे। गौरतलब है कि सबसे बड़ा मुद्दा सुरक्षा का था जिसे स्वास्थ्य मंत्री द्वारा एक हफ्ते में हल करने का आश्वासन दिया गया है।

पिछल 6 दिनों से हड़ताल पर थे डॉक्टर्स

मालूम हो कि पिछले 6 दिनों के डॉक्टर्स हड़ताल पर थे। इस दौरान मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। ओपीडी बंद होने के कारण मरीजों को वापस घर जाना पड़ा। बता दें कि इस हड़ताल को तीन चरणों में बांटा गया था। पहला चरण 9 से 11 सितंबर, दूसरा चरण 12 से 15 सितंबर, वहीं तीसरा चरण 16 सितंबर से शुरू होना वाला था। हालांकि इससे पहले ही मान सरकार द्वारा डॉक्टर्स की सारी मांगों को मान लिया गया है। बता दें कि डॉक्टर्स ने कई महत्वपूर्ण मांगे की थी जिसमे डॉक्टरों के प्रमोशन से लेकर सुरक्षा तक की बात कही गई है।

Exit mobile version