Punjab News: भगवंत मान सरकार ने एक बड़ा ऐलान करते हुए पंजाब में 15 अक्टूबर को सभी स्कूल, सरकारी कार्यालय, बोर्ड, में छुट्टी की घोषणा कर दी है। (Punjab News) मालूम हो कि पंजाब में 15 अक्टूबर को पंचायत चुनाव होने है जिसे देखते हुए राज्य सरकार द्वारा यह फैसला लिया गया है। हालांकि सरकार ने इससे पहले पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई थी, ताकि चुनाव के दौरान किसी प्रकार की कोई अप्रिया घटना न हो सके।
सभी स्कूलों, सरकारी दफ्तरों में छुट्टी का ऐलान
आपको बता दें कि पंजाब में आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए पंजाब सरकार ने सभी स्कूलों, ऑफिस कार्यालयों, बोर्ड समेत सभी सरकारी संस्थानों में छुट्टी का ऐलान कर दिया है। मालूम हो कि इसे लेकर एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है।
15 अक्टूबर को होगी पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग
मालूम हो कि राज्य में पंचायत चुनाव होने है, जिसे लेकर प्रशासन से लेकर राज्य सरकार तक, सभी ने अपनी कमर कस ली है, और पंचायत चुनाव के दौरान किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो जिसे देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती को लेकर भी समीक्षा की गई है ताकि सुचारू रूप से वोटिंग कराई जा सके (Punjab News)।
13 हजार सरपंच पदों के लिए चुनाव
मालूम हो कि राज्य में 15 अक्टूबर 13229 ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव होंगे। (Punjab News) पंजाब राज्य चुनाव द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक ग्राम पंचायत चुनाव में “सरपंचों के लिए कुल 52825 नामांकन और पंचों के लिए 166338 नामांकन मिले हैं”। वहीं इसे देखते हुए तैयारियों को तेज कर दी गई है (Punjab News)। वहीं इसके नतीजें भी 15 अक्टूबर को ही जारी किए जाएंगे। यानि जिस दिन वोटिंग होगी उसी दिन नतीजें भी जारी हो जाएंगे।