Home देश & राज्य पंजाब Punjab News: मुख्यमंत्री शनिवार को संगरूर निवासियों को देंगे विकास प्रोजेक्टों का...

Punjab News: मुख्यमंत्री शनिवार को संगरूर निवासियों को देंगे विकास प्रोजेक्टों का बड़ा तोहफ़ा

0
Punjab News
Punjab News

Punjab News:ज़िला संगरूर के निवासियों को बड़ा तोहफ़ा देते हुये पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान 9 मार्च को संगरूर ज़िले में 869 करोड़ रुपए के विकास प्रोजेक्टों का उद्घाटन करेंगे।

Punjab News: गरूर ज़िले में ‘विकास क्रांति रैली’ करेंगे

मुख्यमंत्री जो संगरूर ज़िले में ‘विकास क्रांति रैली’ करेंगे, लोगों की सुविधा के लिए इन प्रोजेक्टों का नींव पत्थर रखेंगे और प्रोजैक्ट लोगों को समर्पित/ उद्घाटन करेंगे। वह ज़िले के विकास को बढ़ावा देने के लिए शनिवार को इन प्रोजेक्टों का उद्घाटन/ लोकार्पण करेंगे। भगवंत सिंह मान के यत्नों का उद्देश्य ज़िले के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देना है, जिससे लोगों की ख़ुशहाली को यकीनी बनाया जा सकता है।

मुख्य प्रोजेक्टों में धूरी में 80 बैडों वाला जच्चा-बच्चा हस्पताल

मुख्यमंत्री गाँव चीमा में रैली के दौरान इक्ट्ठ को संबोधन करेंगे और अलग- अलग विकास प्रोजेक्टों के बारे लोगों को अवगत करवाएंगे। भगवंत सिंह मान की तरफ से उद्घाटन किये जाने वाले मुख्य प्रोजेक्टों में धूरी में 80 बैडों वाला जच्चा-बच्चा हस्पताल, कौहरियां में 30 बैडों वाला कम्युनिटी हैल्थ सैंटर और चीमा में 30 बैडों वाला ग्रामीण हस्पताल शामिल हैं। यह प्रोजैक्ट संगरूर ज़िले के लोगों को मानक सेहत सहूलतें प्रदान करने के लिए प्रेरक के तौर पर काम करेंगे।

ज़िक्रयोग्य है कि समाज के हर वर्ग की भलाई यकीनी बनाने के लिए राज्य सरकार की दृढ़ वचनबद्धता दोहराते हुये मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि इस नेक कार्य को पूरा करने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जायेगी। उन्होंने कहा कि सरकारी खजाने में से एक- एक पैसा राज्य की तरक्की और लोगों की ख़ुशहाली के लिए समझदारी के साथ खर्च किया जा रहा है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि राज्य हर क्षेत्र में बेमिसाल विकास और तरक्की के एक नये युग का गवाह बन रहा है और पिछले दो सालों में राज्य में नये युग का सूरज उदय हुआ है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version