Home देश & राज्य Punjab News: मानसा बम धमाका मामले में बड़ी कार्रवाई! गैंगस्टर Arsh Dalla...

Punjab News: मानसा बम धमाका मामले में बड़ी कार्रवाई! गैंगस्टर Arsh Dalla के गुर्गे की गिरफ्तारी के बाद हुआ अहम खुलासा

Punjab News: पंजाब पुलिस की बठिंडा काउंटर इंटेलिजेंस और मानसा पुलिस की टीम ने एक साझा ऑपरेशन के दौरान पेट्रोल पंप पर हुए बम धमाका मामले में गैंगस्टर अर्श दल्ला के गुर्गे को गिरफ्तार किया है।

0
Punjab News
प्रतीकात्मक तस्वीर

Punjab News: 28 अक्टूबर की रात मानसा में सिरसा रोड पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर बम धमाका हुआ था। इसके बाद पंजाब (Punjab News) सरकार के निर्देश पर प्रशासनिक अमला जांच में जुटा था। अब जाकर पंजाब पुलिस को इस मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पंजाब पुलिस (Punjab Police) की बठिंडा काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट (CI) ने मानसा पुलिस के साथ एक साझा ऑपरेशन कर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।

पुलिस ने इस मामले में शिमला सिंह (Shimla Singh) को गिरफ्तार किया है जो कि गैंगस्टर अर्श दल्ला का गुर्गा बताया जा रहा है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि गिरफ्त में आए आरोपी ने खुद मानसा पेट्रोल पंप पर हुए ग्रेनेड हमले में अपनी संलिप्तता के बारे में खुलासा किया है। इसके अलावा कई अन्य पहलुओं पर भी अहम जानकारी सामने आई है।

Punjab News- मानसा बम धमाका मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई!

बठिंडा काउंटर इंटेलिजेंस और मानसा पुलिस ने एक संयुक्त ऑपरेशन में पेट्रोल पंप पर हुए बम धमाके में शामिल आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान शिमला सिंह निवासी घ्रांगना के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने खुद अपना जुर्म कबूल लिया है। आरोपी ने खुलासा किया है कि उसने ये कृत्य कनाडा में रहने वाले गैंगस्टर अर्श दल्ला के निर्देश पर किया था।

पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक आरोपी ने गढ़शंकर इलाके से ग्रेनेड प्राप्त किया था और गुरप्रीत सिंह हत्याकांड में शामिल शूटरों को रसद सहायता भी प्रदान की थी। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य सभी साजिशों का पर्दाफाश करने के लिए व्यापक जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस मामले और अधिक गिरफ्तारियां होने की संभावना भी है।

गुरप्रीत सिंह हत्याकांड में शामिल Arsh Dalla के गुर्गों पर कसा था शिकंजा

SSOC मोहाली ने AGTF और फरीदकोट पुलिस के साथ एक साझा खुफिया ऑपरेशन के दौरान बीते रविवार यानी 10 नवंबर को बड़ी कार्रवाई की थी। पुलिस की टीम ने गुरप्रीत सिंह हत्याकांड में शामिल अर्श दल्ला के दो गुर्गों को रविवार के दिन धर दबोचा था। इस दौरान पुलिस ने हत्याकांड में शामिल आरोपियों के पास से आधुनिक हथियार भी बरामद किए थे। पुलिस का कहना है कि पंजाब से अर्श दल्ला के नेटवर्क को पूरी तरह से समाप्त कर लोगों को सुरक्षित एवं शांति भरा माहौल उपलब्ध कराना उनका लक्ष्य है।

Exit mobile version