Home देश & राज्य Punjab News: प्रान्तीय आर्य महासम्मेलन में CM Mann का संबोधन, महर्षि दयानंद...

Punjab News: प्रान्तीय आर्य महासम्मेलन में CM Mann का संबोधन, महर्षि दयानंद सरस्वती को श्रद्धा-सुमन अर्पित कर कही खास बात

Punjab News: CM Bhagwant Mann ने आज जालंधर में महर्षि दयानंद सरस्वती के 200वीं जयंती पर आयोजित 'पंजाब प्रान्तीय आर्य महासम्मेलन' को संबोधित किया है।

0
Punjab News
सांकेतिक तस्वीर

Punjab News: पंजाब में विधानसभा उपचुनाव की धूम है। उपचुनाव (Assembly Bypolls) के लिए प्रचार-प्रसार का दौर भी जारी है। इस अभियान में राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhgawant Mann) के साथ बीजेपी, कांग्रेस व आम आदमी पार्टी (AAP) के अन्य तमाम नेता भाग ले रहे हैं। चुनावी दौर के बीच ही मुख्यमंत्री ने आज पंजाब (Punjab News) प्रान्तीय आर्य महासम्मेलन में हिस्सा लिया है। इस दौरान उन्होंने सर्वप्रथम महर्षि दयानंद सरस्वती जी को श्रद्धा-सुमन अर्पित कर अपनी बात रखी है।

Punjab News- प्रान्तीय आर्य महासम्मेलन में CM Mann का संबोधन

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज जालंधर में महर्षि दयानंद सरस्वती जी की 200वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित ‘पंजाब प्रान्तीय आर्य महासम्मेलन’ में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने महर्षि दयानंद सरस्वती को सम्मानपूर्वक भाव के साथ श्रद्धा-सुमन अर्पित किया है। सीएम मान ने इस खास अवसर पर जुटे सभी बुद्धिजीवियों को संबोधित करते हुए अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि “मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे बड़ी संख्या में पहुँचे हुए व्यक्तित्वों के विचार सुनने का मौका मिला।”

सीएम मान (CM Bhagwant Mann) ने इस खास अवसर पर पहुंचे लोगों से कहा कि “पंजाब क्रांतिकारियों की धरती है। दयानंद जी ने जो क्रांति की जोत पंजाब में जगाई उस जोत से ही पंजाब में लाला लाजपत राय और करतार सिंह सराभा जैसे क्रांतिकारी निकले।” सीएम मान ने कहा कि “आपकी ओर से बड़ी संख्या में पहुंच कर मान-सम्मान देना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। मेरे लिए आज का दिन किसी यादगार से कम नहीं है। प्रबंधकों द्वारा जो मांगे रखी गई हैं, उन्हें हम प्राथमिकता के आधार पर पूरा करेंगे।”

‘भारत रूपी गुलदस्ते में हर तरह के फूल’- CM Mann

भगवंत मान ने महर्षि दयानंद सरस्वती जी की 200वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित ‘पंजाब प्रान्तीय आर्य महासम्मेलन’ को संबोधित करते हुए अहम बात कह दी। उन्होंने कहा कि “हमारा भारत एक ऐसा गुलदस्ता है, जिसमें हर तरह के फूल हैं। ये हमारे महान भारत की निशानी है।” सीएम मान ने ये भी कहा कि “पंजाब कृषकों की भूमि है। यहां हर चीज बोई जा सकती है, लेकिन नफरत का बीज नहीं बोया जा सकता।”

Exit mobile version