Sunday, December 22, 2024
Homeख़ास खबरेंPunjab News: IESIC-2024 के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए CM Mann, जलवायु,...

Punjab News: IESIC-2024 के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए CM Mann, जलवायु, ऊर्जा समेत अनेक पहलुओं पर किया चर्चा

Date:

Related stories

Farishtey Scheme: पंजाब वासियों के लिए वरदान साबित हो रही मान सरकार की ये खास योजना! सैकडों पीड़ितों को मिला इलाज

Farishtey Scheme: सड़क दुर्घटनाओं के बढ़ते मामले और इसकी चपेट में आने वाले पीड़ितों को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार न एक खास मुहिम की शुरुआत की थी। 25 जनवरी, 2024 को पॉलिसी को अधिसूचित कर पंजाब सरकार ने फरिश्ते स्कीम (Farishtey Scheme) नाम से एक नई योजना शुरू की।

Punjab MC Elections Result: CM Mann के नेतृत्व में AAP ने लहराया जीत का परचम! पटियाला में दर्ज की धमाकेदार जीत

Punjab MC Elections Result: बहुप्रतिक्षित पंजाब नगर निगम चुनाव के नतीजें (Punjab MC Elections Result) आने शुरू हो गए हैं। शुरुआती आंकडों के मुताबिक मुख्यमंत्री भगवंत मान की पहल रंग लाती नजर आ रही है।

Farmers Protest: AAP सांसदों ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में उठाई आवाज! केन्द्र से दखल देने की मांग

Farmers Protest: सदन में आज पंजाब से चुनकर आए लोकसभा व राज्यसभा सांसदों (आप) का अलग अंदाज नजर आया। आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसदों ने आज सदन में किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल (Jagjit Singh Dallewal) के समर्थन में आवाज उठाने का काम किया।

Punjab News: पंजाब में चुनावी प्रचार-प्रसार के बीच मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक अहम कार्यक्रम में हिस्सा लिया है। ये कार्यक्रम है IESIC-2024 (Indian Ecological Society International Conference) का उद्घाटन समारोह। इसका आयोजन लुधियाना में स्थित पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (PAU) कैंपस में हुआ।

इस आयोजन में मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने जलवायु, ऊर्जा और खाद्य पदार्थों में हो रहे बदलावों पर विशेषज्ञों के साथ विचार-विमर्श कर अपने विचार को साझा करने का काम किया है। सीएम भगवंत मान के साथ पंजाब (Punjab News) के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने भी पंजाब कृषि विश्वविद्याल में आयोजित IESIC-2024 में अपनी सहभागिता दर्ज कराई है।

Punjab News- IESIC-2024 में CM Mann का विशेष संबोधन

इंडियन इकोलॉजिकल सोसायटी इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस (IESIC) 2024 के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने विशेष बात कही है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि “जिस तरह एक ही फसल को बीजने और पानी देने के चार-चार तरीके आ चुके हैं, ड्रोन और AI जैसी तकनीकें देश में आ चुकी हैं। ठीक उसी तरह देश और विदेशों से इस कॉन्फ्रेंस में आए अनुभवी विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों से पर्यावरण और कृषि से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए सार्थक परिणामों की उम्मीद करते हैं।”

सीएम मान ने अपील भरे स्वर में कहा कि “पंजाब के पानी का रखरखाव और आने वाली पीढ़ियों के लिए इसे बचाना हमारी ड्यूटी ही नहीं, हमारा फ़र्ज़ है। इसलिए हमें एक सामाजिक लहर चलाने की आवश्यकता है। आओ, मिलकर इसे संभालें।”

‘पंजाब जैसी उपजाऊ धरती कहीं नहीं’- CM Mann

मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने सभी अंतर्राष्ट्रीय डेलिगेट्स के समक्ष की पंजाब की उपजाऊ धरती का और राज्य के मेहनती किसानों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि “मैनें पूरी दुनिया घूम ली है, लेकिन पंजाब जैसी उपजाऊ धरती कहीं नहीं देखी। दुनिया में ऐसी धरती कहीं नहीं है जो इतनी मात्रा में फसलों का पैदावार कर सके।”

सीएम मान ने जलवायु परिवर्तन जैसे महत्वपूर्ण पहलु का जिक्र कर किसानों से अपने तरीकों में बदलाव करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि “बदलते परिवेश के साथ हमे बदलना होगा और फसलों की बुआई के लिए कृषि वैज्ञानिकों द्वारा सुझाए गए तरीकों पर अमल करना होगा। इससे हम और ज्यादा मात्रा में फसलों का उत्पादन कर राज्य की वित्तीय व्यवस्था को मजबूत करते हुए खुशहाल पंजाब का निर्माण कर सकेंगे।”

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories