Home ख़ास खबरें Punjab News: IESIC-2024 के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए CM Mann, जलवायु,...

Punjab News: IESIC-2024 के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए CM Mann, जलवायु, ऊर्जा समेत अनेक पहलुओं पर किया चर्चा

Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज लुधियाना में स्थित पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (PAU) में आयोजित IESIC-2024 को संबोधित किया है।

0
Punjab News
फाइल फोटो- मुख्यमंत्री भगवंत मान

Punjab News: पंजाब में चुनावी प्रचार-प्रसार के बीच मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक अहम कार्यक्रम में हिस्सा लिया है। ये कार्यक्रम है IESIC-2024 (Indian Ecological Society International Conference) का उद्घाटन समारोह। इसका आयोजन लुधियाना में स्थित पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (PAU) कैंपस में हुआ।

इस आयोजन में मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने जलवायु, ऊर्जा और खाद्य पदार्थों में हो रहे बदलावों पर विशेषज्ञों के साथ विचार-विमर्श कर अपने विचार को साझा करने का काम किया है। सीएम भगवंत मान के साथ पंजाब (Punjab News) के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने भी पंजाब कृषि विश्वविद्याल में आयोजित IESIC-2024 में अपनी सहभागिता दर्ज कराई है।

Punjab News- IESIC-2024 में CM Mann का विशेष संबोधन

इंडियन इकोलॉजिकल सोसायटी इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस (IESIC) 2024 के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने विशेष बात कही है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि “जिस तरह एक ही फसल को बीजने और पानी देने के चार-चार तरीके आ चुके हैं, ड्रोन और AI जैसी तकनीकें देश में आ चुकी हैं। ठीक उसी तरह देश और विदेशों से इस कॉन्फ्रेंस में आए अनुभवी विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों से पर्यावरण और कृषि से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए सार्थक परिणामों की उम्मीद करते हैं।”

सीएम मान ने अपील भरे स्वर में कहा कि “पंजाब के पानी का रखरखाव और आने वाली पीढ़ियों के लिए इसे बचाना हमारी ड्यूटी ही नहीं, हमारा फ़र्ज़ है। इसलिए हमें एक सामाजिक लहर चलाने की आवश्यकता है। आओ, मिलकर इसे संभालें।”

‘पंजाब जैसी उपजाऊ धरती कहीं नहीं’- CM Mann

मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने सभी अंतर्राष्ट्रीय डेलिगेट्स के समक्ष की पंजाब की उपजाऊ धरती का और राज्य के मेहनती किसानों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि “मैनें पूरी दुनिया घूम ली है, लेकिन पंजाब जैसी उपजाऊ धरती कहीं नहीं देखी। दुनिया में ऐसी धरती कहीं नहीं है जो इतनी मात्रा में फसलों का पैदावार कर सके।”

सीएम मान ने जलवायु परिवर्तन जैसे महत्वपूर्ण पहलु का जिक्र कर किसानों से अपने तरीकों में बदलाव करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि “बदलते परिवेश के साथ हमे बदलना होगा और फसलों की बुआई के लिए कृषि वैज्ञानिकों द्वारा सुझाए गए तरीकों पर अमल करना होगा। इससे हम और ज्यादा मात्रा में फसलों का उत्पादन कर राज्य की वित्तीय व्यवस्था को मजबूत करते हुए खुशहाल पंजाब का निर्माण कर सकेंगे।”

Exit mobile version