Home देश & राज्य Punjab News: आरोपियों से सख्ती, आम नागरिकों के बीच जागरुकता! जानें कैसे...

Punjab News: आरोपियों से सख्ती, आम नागरिकों के बीच जागरुकता! जानें कैसे CM Mann के ड्रीम मिशन को रफ्तार दे रही पुलिस?

Punjab News: पंजाब में CM Mann के ड्रीम मिशन, 'ड्रग्स मुक्त अभियान' को रफ्तार देने के लिए प्रशासन आम नागरिकों के बीच व्यापक स्तर पर जागरुकता फैला रहा है।

0
Punjab News
फाइल फोटो- CM Bhagwant Mann

Punjab News: पंजाब पुलिस राज्य में ड्रग्स और नशा मुक्त अभियान को लेकर लगातार अपनी लड़ाई अपने स्तर से लड़ रही है। इस क्रम में प्रशासन की ओर से नशा तस्करों व आरोपियों पर कार्रवाई की जाती हैं तो वहीं आम नागरिकों में भी नशा व ड्रग्स मुक्त अभियान को लेकर जागरुकता फैलाई जा रही है।

पंजाब प्रशासन का दावा है कि राज्य को नशा के चंगुल से बाहर निकालने व ‘मान सरकार’ (CM Mann) के ड्रीम मिशन ड्रग्स मुक्त पंजाब (Punjab News) के लिए प्रयास लगातार जारी है और जल्द ही सूबे को नशीली दवाओं व नशा संबंधी अन्य पदार्थों से मुक्त किया जाएगा। दावा किया जा रहा है कि नशा मुक्त पंजाब बनने के बाद स्थानिय लोगों के समक्ष कई सारे नए अवसर होंगे और पंजाब के विकास को भी पंख लग सकेगा।

आरोपियों से सख्ती, आम नागरिकों के बीच जागरुकता!

पंजाब के विभिन्न जिलों में पुलिस के जवानों द्वारा नशा मुक्ति अभियान को लेकर जन-जागरुकता चलाई जा रही है। पंजाब पुलिस राज्य के विभिन्न हिस्सों में नशा संबंधी पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपियों और तस्करों पर सख्ती से कार्रवाई भी कर रही है।

पंजाब की बठिंडा पुलिस की ओर से इसी क्रम में आज नशा के दुरुपयोग के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न स्थानों पर सार्वजनिक बैठकें आयोजित की गई हैं। प्रशासन ने सार्वजनिक बैठक में नागरिकों को एक साथ आने और नशा मुक्त समाज की लड़ाई का समर्थन करने के लिए प्रोत्साहित किया है। प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि अगर समाज के लोग इस लड़ाई में पुलिस का साथ देते हैं तो जल्द ही सूबे को नशा मुक्त बनाया जा सकेगा।

डबल रफ्तार से विकसित होगा पंजाब

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के ड्रीम मिशन ‘ड्रग्स मुक्त पंजाब’ को लेकर प्रशासन बेहद गंभीर है। सीएम मान कई दफा खुले मंचों से भी इस के तहत चल रही कार्रवाई को लेकर प्रशासन की तारीफ कर चुके हैं। पंजाब सरकार का दावा है कि जिस दिन राज्य को नशा की चंगुल से पूरी तरह बाहर निकाल लिया गया, पंजाब की विकास दर डबल रफ्तार के साथ आगे बढ़नी शुरू हो जाएगा।

Exit mobile version