Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान लगातार राज्य के नागरिकों के हित से जुड़े फैसले लेते हैं। इस क्रम में सीएम मान का सबसे अहम फैसला माना जा रहा है ‘ड्रग्स मुक्त पंजाब’ का मिशन। पंजाब (Punjab News) सरकार राज्य को ड्रग्स व अन्य नशीली दवाओं से मुक्त कराने के लिए लगातार प्रयासरत है और इस क्रम में प्रशासन को विशेषाधिकार दिए जा चुके हैं।
पंजाब पुलिस भी इसी क्रम में सीएम मान (CM Mann) के ड्रीम मिशन ‘ड्रग्स मुक्त पंजाब’ को लेकर बेहद सख्त है और तस्करों पर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट के तहत कार्रवाई कर नकेल कस रही है।
ड्रग्स मुक्त अभियान को मिली रफ्तार
पंजाब में सीएम भगवंत मान के ड्रीम मिशन ‘ड्रग्स मुक्त अभियान’ को लगातार रफ्तार मिल रही है। ताजा जानकारी के मुताबिक पंजाब पुलिस ने नशीली दवाओं के तस्करों के खिलाफ युद्ध जारी रखते हुए बीते 48 घंटों के अंदर नवांशहर में 11 तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पंजाब पुलिस ने इसी क्रम में गिरफ्तार तस्करों के पास से 40 ग्राम हेरोइन, नशीली गोलियां और इंजेक्शन भी बरामद किए हैं। पुलिस ने गिरफ्त में आए तस्करों के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट के तहत मामला भी दर्ज कर लिया है। प्रशासन का दावा है कि पंजाब को ड्रग्स मुक्त बनाने के लिए पुलिस 24/7 काम कर रही है।
CM Mann की पहल से लाभवान्वित होंगे नागरिक
पंजाब में सीएम भगवंत मान के ड्रीम मिशन ‘ड्रग्स मुक्त अभियान’ की सफलता से राज्य के आम नागरिक की लाभवान्वित हो रहे हैं और आगे भी होंगे। सीएम मान की ओर से खुले मंचों से स्पष्ट किया जा चुका है कि युवाओं को नशे की चंगुल से बाहर निकालना हमारी प्राथमिकता है जिससे कि वे अपना भविष्य उज्जवल कर सकें और साथ ही पंजाब के विकास में भी अपना योगदान दे सकें। दावा किया जाता है कि अगर राज्य के युवा या अन्य वर्ग से जुड़े लोग नशीली दवाओं के सेवन से दूर रहेंगे तो स्वास्थ्य से लेकर शिक्षा व अन्य सभी पहलुओं पर राज्य विकास की नई गाथा लिख सकेगा।