Punjab News: पंजाब की CM Bhagwant Mann सरकार लगातार महिलाओं की मदद को लेकर तत्पर है। इसी बीच पंजाब सरकार ने नवजात बच्चे और मां के लिए स्वास्थ्य देखभाल को सुनश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। पंजाब सरकार में स्वास्थ्य मंत्री डॉ बलबीर सिंह ने बीते दिन यानि 26 नवंबर को एक डिजिटल ऐप लॉन्च किया जिसका नाम है Srijan App, इसका मुख्य उद्देश्य नवजात और मां को हर प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं सुसज्जित करना करना है (Punjab News)।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ Dr Balbir Singh ने सृजन ऐप को किया लॉन्च
आपको बता दें कि Srijan App को ल़ॉन्च करते वक्त स्वास्थ्य मंत्री डॉ Dr Balbir Singh समेत स्वास्थ्य मिशन के निदेशक और पंजाब के विशेष स्वास्थ्य सचिव (स्वास्थ्य) घनश्याम थोरी, परिवार कल्याण के निदेशक डॉ. जसमिंदर और उप निदेशक डॉ. नवजोत उपस्थित रहें। गौरतलब है कि इस दौरान अधिकारियों ने स्वास्थ्य देखभाल की पहुंच पूरे राज्य में पहुंचाने पर जोर दिया। वहीं Dr Balbir Singh ने वहां पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस ऐप की मदद से डॉक्टरों के लिए उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को जन्म से पहले, प्रसव के दौरान और जन्म के बाद की देखभाल के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। वहीं उच्च जोखिम वाली महिलाओं के तुरंत इस ऐप की मदद से सहायता भी पहुंच जाएगी।
Srijan App के तहत नवजात बच्चे और मां को होगा फायदा- Punjab News
स्वास्थ्य मंत्री द्वारा दी जानकारी के अनुसार इस ऐप को पहले तरनतारन और गुरदासपुर जिले में शुरू किया जाएगा। वहीं कुछ समय बाद इसको पूरे राज्य में लागू कर दिया जाएगा। इस ऐप के जरिए गर्भावस्थाओं को एम.ओ. ऐप में देखा जा सकता है। वहीं इसकी मदद से तुरंत गर्भवती महिला को पदद पहुंचाई जाएगी ताकि जच्चा और बच्चा को किसी प्रकार की परेशाना न हो। वहीं लेबर रूम की सभी महत्वपूर्ण बातों को ऐप पर रिकॉर्ड किया जा सकता है जो किसी भी खतरे के संकेत या उच्च सुविधा के लिए रेफरल की आवश्यकता को दर्शाता है। (Punjab News) गौरतलब है कि CM Bhagwant Mann लगातार प्रदेवासियों की हर प्रकार की सुविधा मुहैया कराने के लिए तत्पर है।