Punjab News: पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में सरकार चला रही आम आदमी पार्टी (AAP) युवाओं को उपलब्ध कराए गए रोजगार को लेकर बड़े-बड़े दावे करती है। मान सरकार का दावा है कि AAP सरकार रोजगार देने में अव्वल है और पंजाब राज्य में अब तक 43000 से ज्यादा सरकारी नौकरी दी जा चुकी है। इसके अलावा प्राइवेट सेक्टर में भी उपलब्ध कराए गए रोजगार को लेकर बात की गई है।
आम आदमी पार्टी (AAP) ने इसके अलावा लोक सभा चुनाव 2024 के इस मौसम में युवाओं के नाम संदेश पत्र जारी कर बताया है कि आखिर क्यों पंजाब के युवाओं को AAP का समर्थन करना चाहिए। ऐसे में आइए हम आपको पंजाब सरकार द्वारा जारी किए गए संदेश पत्र के बारे में विस्तार से बताते हैं।
AAP ने युवाओं के नाम जारी किया संदेश पत्र
पंजाब की सत्तारुढ़ दल आम आदमी पार्टी (AAP) ने राज्य के युवाओं के लिए एक अहम संदेश पत्र जारी किया है। इसके तहत युवाओं को कई कारण बताए गए हैं कि आखिर क्यों उन्हें लोक सभा चुनाव 2024 में AAP का समर्थन करना चाहिए। पंजाब सरकार द्वारा बताए गए कारण इस प्रकार से हैं-
1- AAP सरकार ने पूरी ईमानदारी व बिना किसी सिफारिश व भ्रष्टाचार के ही सरकारी नौकरियां प्रदान की है।
2- AAP सरकार ने राज्य में 43000 से ज्यादा व्यक्तियों को सरकारी नौकरियां दी हैं।
3- मान सरकार ने 70000 करोड़ से अधिक का निवेश कराया है जिससे 3.25 लाख से ज्यादा नौकरियां के अवसर तैयार होंगे।
4- मान सरकार के नेतृत्व में अब तक पेपर लीक की कोई घटना नहीं सामने आई है।
5- मान सरकार ने अब तक युवाओं को 2 लाख से ज्यादा प्राइवेट नौकरियां देने का ाकम किया है।
6- पंजाब पुलिस में हर वर्ष भर्ती की जा रही है।
7- मान सरकार का दावा है कि लोकसभा चुनाव के बाद विभिन्न विभागो में 7000 से अधिक नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे।
8- मान सरकार ने 12500 से ज्यादा संविदा शिक्षकों को भी नियमित किया है।
9- युवाओं को जल्द ही मान सरकार 25000 और नौकरियां देने की तैयारी में है।
10- सीएम भगवंत मान के नेतृत्व में योग्यता के आधार पर युवाओं को सरकारी नौकरी मिल रही है।
पंजाब में लोक सभा चुनाव का शेड्यूल
पंजाब में लोक सभा चुनाव 2024 के 7वें चरण के दौरान 1 जून को सभी 13 सीटों पर मतदान होना है। इसमे गुरदासपुर, अमृतसर, खडूर साहिब, जालंधर, होशियारपुर, आनंदपुर साहिब, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, फिरोजपुर, बठिंडा, संगरूर और पटियाला जैसी लोक सभा सीटें हैं। बता दें कि आम आदमी पार्टी इस लोक सभा चुनाव में पंजाब के सभी 13 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही है।